गुना: कपड़ा गोदाम में लगी भीषण आग सारी रात बुझाई, लाखों का कपड़ा राख

गुना: कपड़ा गोदाम में लगी भीषण आग सारी रात बुझाई, लाखों का कपड़ा राख
WhatsApp Channel Join Now


गुना: कपड़ा गोदाम में लगी भीषण आग सारी रात बुझाई, लाखों का कपड़ा राख


गुना, 16 नवंबर (हि.स.)। बोहरा कॉम्प्लेक्स गली की कपड़ा गोदाम में बुधवार देर रात एक बजे आग लग गई। गोदाम से धुआं उठता देख लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। दमकल की गाड़ियां घटना स्थल पहुंचीं और सारी रात आग पर काबू पाने का प्रयास किया। बाहर से तो आग ठंडी होने लगी पर गोदाम के अंदर कपड़े धधकते रहे। गुरुवार सुबह देर तक आग बुझाई गई। लाखों रुपए के कपड़े खाक हो गए।

बोहरा काम्पलेक्स की गली में सुदीप जैन निवासी चौधरन कॉलोनी का कपड़े का गोदाम है। गोदाम में साड़ियां व अन्य कपड़े रखे हुए थे। बुधवार देर रात एक बजे गोदाम में आग लग गई। लोगों की सूचना पर फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची सारी रात में आग पर काबू पाया गया। गोदाम के अंदर धधकती आग पर गुरुवार को काबू पाया गया। पुलिस अधीक्षक विवेककुमार खत्री ने बताया कि आग लगने के स्पष्ट कारण का पता लगाया जा रहा है लेकिन लगता है कि शार्ट सर्किट से आग लगी होगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ केशब दुबे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story