जबलपुर : कपड़े और बैग की दुकानों में भीषण आग
जबलपुर, 19 मई (हि.स.)। शहर को लार्डगंज थाना अंतर्गत गंजीपुरा क्षेत्र में रविवार को कपड़े और बैग की दुकानों में भीषण आग लग गई। तीन मंजिला बिल्डिंग में लगी यह आग तेजी से फैली। लोगों ने इसकी सूचना नगर निगम फायरब्रिगेड को दी इसके बाद मौके फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां पहुंची एवं उन्होंने आज पर काबू पाना शुरू किया। परंतु तब तक आग काफी फैल चुकी थी।
आग ने दो दुकानों सहित एक मकान को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। इस आग से लाखों रुपये के नुकसान होने की संभावना है। आग से अभी तक किसी प्रकार की कोई मानवीय क्षति की खबर नहीं है। मौके पर जिला प्रशासन के अधिकारी, पुलिस एवं जबलपुर के महापौर जगत बहादुर अन्नू पहुंच गए।
हिन्दुस्थान समाचार/ विलोक पाठक/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।