ग्वालियरः हर मतदाता तक मतदान का संदेश पहुंचाने के लिए शहर में निकली विशाल बाइक रैली
- जिला निर्वाचन अधिकारी एवं नगर निगम आयुक्त ने भी चलाई बाइक
- प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों सहित सीमा सुरक्षा बल के बाइकर्स भी हुए रैली में शामिल
- शहर के तीनों भागों लश्कर, उपनगर ग्वालियर एवं मुरार के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी रैली
ग्वालियर, 21 अप्रैल (हि.स.)। हर मतदाता तक मतदान करने का संदेश पहुँचाने के लिए रविवार को शहर में विशाल बाइक रैली निकली। स्वीप (सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता) के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान के नेतृत्व में यह रैली ग्वालियर शहर के तीनों प्रमुख भागों लश्कर, उपनगर ग्वालियर व मुरार के प्रमुख मार्गों से गुजरी। रैली के माध्यम से शहरवासियों को याद दिलाया कि सात मई को अपने-अपने मतदान केन्द्र पर पहुँचें और अपने मताधिकार का उपयोग कर लोकतंत्र की मजबूती में योगदान दें।
बाइक रैली में प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी, सीमा सुरक्षा बल के जाबांज एवं शहरवासी शामिल हुए। अलग-अलग बाइक व स्कूटी चलाते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान, नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह, अपर कलेक्टर अंजू अरुण कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केएम सियाज व गजेन्द्र वर्धमान, अपर आयुक्त मुनीष सिकरवार एवं जिला प्रशासन, पुलिस व अन्य विभागों के अधिकारी समेत सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी व बाइकर्स जवान इस रैली में शामिल हुए।
रविवार की प्रात:कालीन बेला में जीवाजी विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार के समीप से शुरू हुई बाइक रैली एजी ऑफिस ब्रिज, चेतकपुरी तिराहा, अचलेश्वर रोड, इंदरगंज, ऊँट पुल, दौलतगंज, शहर का हृदय स्थल महाराज बाड़ा, गाँधी मार्केट, जनकगंज, हनुमान चौराहा, नई सड़क, राम मंदिर, फालका बाजार, शिंदे की छावनी, फूलबाग रोड़, पड़ाव, तानसेन रोड़, हजीरा, जेसी मिल, बिरलानगर आरओबी, गोला का मंदिर व सात नम्बर चौराहा होते हुए व्हीआईपी सर्किट हाउस मुरार पहुँची। यहीं पर रैली का समापन हुआ।
रैली के समापन के बाद व्हीआईपी सर्किट हाउस मुरार के प्रांगण में आयोजित हुए कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह भी शामिल हुए। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान ने सभी प्रतिभागियों एवं उपस्थित नागरिकों को शपथ दिलाई। सभी प्रतिभागियों ने शपथ ली कि वे लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाएं रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।”
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश / उमेद
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।