उज्जैन-जावरा रोड पर भीषण सड़क हादसा, कार और टैंकर की टक्कर में 4 की मौत 

WhatsApp Channel Join Now
उज्जैन-जावरा रोड पर भीषण सड़क हादसा, कार और टैंकर की टक्कर में 4 की मौत 


उज्जैन, 25 अक्टूबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के उज्जैन में शुक्रवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हाे गया। उज्जैन-जावरा रोड पर कार और टैक्टर की जाेरदार टक्कर हाे गई। इस दर्दनाक हादसे में चार लाेगाें की माैत हाे गई, जबकि तीन घायल हाे गए। मृतकों में से तीन इंदौर और एक बड़नगर का रहने वाला था।

जानकारी अनुसार जावरा-नागदा रोड पर बेड़ावन्या गांव के पास शुक्रवार तड़के करीब 5:30 बजे कार और टैंकर की टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 घायल हैं। सभी कार से अजमेर शरीफ से लौट रहे थे।इस दौरान हादसाहाेगया।टक्कर इतनी भीषण थी कि इनोवा के परखच्चे उड़ गए। ड्राइविंग सीट पर फंसे शव को निकालने के लिए कार काटनी पड़ी। खाचरौद पुलिस के अनुसार इंदौर निवासी कुल आठ लोग इनोवा कार एमपी 09 बीसी 7559 से अजमेर से लौट रहे थे। उज्जैन-जावरा रोड पर खाचरौद-बेड़वान्या के समीप सामने से आ रहे टैंकर आरजे 27 जीसी 2399 से कार की भिड़ंत हो गई। घायलों को नागदा अस्पताल में भर्ती किया गया है। हादसे के बाद यातायात प्रभावित हुआ। दुर्घटनाग्रस्त वाहन को क्रेन से हटाया गया।

हादसे में इनकी हुई माैत

1. इमरान पुत्र इज्जत नूर, 40 साल, निवासी कड़ाव घाट, इंदौर

2. आसिफ पुत्र अहमद मंसूरी, 35 साल, निवासी पिंजारा बाखल, इंदौर

3. अब्दुल मन्नान पुत्र अब्दुल गफ्फार, निवासी झलारिया, इंदौर

4. समीर पुत्र हाजी हफीज खान, निवासी झलारिया, इंदौर

घायल के नाम

1. जुबैर पुत्र जाकिर, 30 साल, इंदौर

2. समीर पुत्र रशीद, 25 साल, निवासी सांवेर, इंदौर

3. ओसामा पुत्र सिद्दीक, 25 साल, निवासी सांवेर, इंदौर

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story