उमरिया : एनएच-43 पर भीषण सड़क हादसे में दो की मौत, पांच गंभीर घायल

WhatsApp Channel Join Now
उमरिया : एनएच-43 पर भीषण सड़क हादसे में दो की मौत, पांच गंभीर घायल


उमरिया, 26 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के उमरिया जिले से गुजरने वाली एनएच-43 पर घुनघुटी चौकी के मदारी ढाबा के पास गुरूवार रात 2 बजे के बीच भीषण सड़क में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच घायल हो गए।

पाली पुलिस के अनुसार घुनघुटी के मदारी ढाबा के समीप बीती रात एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में शासकीय बोलेरो सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई। हादसे में बोलेरो चालक इजहार खान (32), निवासी मेढकी की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं जबलपुर ले जाते समय भगवती मर्सकोले की मौत पाली के आगे पहुंचते ही हो गई, जबकि वाहन में सवार छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों में श्रेया मर्सकोले (20), भानुशी मरावी (20), जूही बनर्जी (22), साक्षी मर्सकोले (22) एवं मीनाक्षी मर्सकोले (26) शामिल हैं। इनमें भगवती मर्सकोले की मौत हो गई और मीनाक्षी मर्सकोले की हालत गंभीर होने पर उन्हें जबलपुर रेफर किया गया है।

जानकारी के अनुसार बोलेरो नरसरहा डिपो से बांधवगढ़ की ओर जा रही थी। वाहन में सवार सभी लोग डीएफओ शहडोल श्रद्धा पेंद्रो के पारिवारिक सदस्य बताए जा रहे हैं, जो नरसरहा डिपो स्थित आवास पर भोजन के बाद निजी यात्रा पर निकले थे।

इस घटना ने शासकीय वाहनों के निजी उपयोग पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं, वहीं पाली थाना प्रभारी राजेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि दुर्घटना रात करीब एक से दो बजे के बीच हुई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में ले लिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुरेन्‍द्र त्रिपाठी

Share this story