दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसा, तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पिकअप से टकराई, 4 लोगों की मौत

WhatsApp Channel Join Now
दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसा, तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पिकअप से टकराई, 4 लोगों की मौत


मंदसौर, 5 सितंबर (हि.स.)। मंदसौर में स्कॉर्पियो और पिकअप की आमने-सामने से भिड़ंत में चार लोगों की मौत हो गई। हादसा दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे पर गुरूवार रात हुआ। स्कॉर्पियो में तीन दोस्त सवार थे। इन तीनों समेत पिकअप ड्राइवर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। शामगढ थाना प्रभारी उदयलाल अलावा ने बताया- एक्सीडेंट बर्डिया पूना देवरी गांव के पास रात करीब 1 बजे हुआ। एक्सप्रेस वे पर रॉन्ग साइड आ रही स्कॉर्पियो एमपी 14 जेडएल 9680 ने सामने से आ रहे लोडिंग पिकअप आरजे 17 जीए 8600 को टक्कर मारी है।

हादसे में स्कॉर्पियो में गरोठ तहसील के भामखेड़ी निवासी शंकर सिंह (25), गोविंद सिंह (25) और बालू सिंह (25) सवार थे। पिकअप राजस्थान के झालावाड़ जिले का रहने वाला सूरजमल प्रजापति (37) चला रहा था। चारों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पिकअप सवार संतोष कुमार (38) पिता नंदलाल जैन घायल है। उसे शामगढ़ सिविल हॉस्पिटल से मंदसौर जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

बताया गया कि स्कॉर्पियो सवार तीनों दोस्त भानपुरा में किसी कार्यक्रम से गरोठ लौट रहे थे जबकि पिकअप चालक भवानी मंडी से मैथी दाना लेकर रतलाम जिले की जावरा मंडी जा रहा था। स्कॉर्पियो गरोठ के टोल टैक्स नाका से जावरा की तरफ निकल आई थी। इसका पता चलने पर तीनों दोस्त गाड़ी वापस घुमाकर रॉन्ग साइड से वापस गरोठ की तरफ आ रहे थे। इसी बीच उनकी गाड़ी पिकअप वाहन से टकरा गई। पुलिस ने शवों को शामगढ़ सिविल हॉस्पिटल के मचुर्री रूम में रखवाया था जहां से पोस्टमॉर्टम के बाद इन्हें परिजन को सौंपा गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलोया

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story