खरगोनः प्राविण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को कलेक्टर ने किया सम्मानित

खरगोनः प्राविण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को कलेक्टर ने किया सम्मानित
WhatsApp Channel Join Now
खरगोनः प्राविण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को कलेक्टर ने किया सम्मानित


खरगोन, 29 अप्रैल (हि.स.)। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने सोमवार को को माध्यमिक शिक्षा मण्डल मप्र भोपाल की कक्षा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा में खरगोन जिले की प्राविण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया और इसके लिए बधाई दी। उन्होंने छात्र-छात्राओं को आगे की परीक्षाओं में भी इसी तरह की सफलता प्राप्त करने के लिए शुभकामनाएं भी दी। इस अवसर पर जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त प्रशांत आर्य, सहायक संचालक एबी गुप्ता, उत्कृष्ट उमावि. क्रमांक 01 के प्राचार्य राजेन्द्र पाटीदार एवं संबंधित शिक्षक उपस्थित थे।

कलेक्टर शर्मा ने खरगोन जिले की प्राविण्य सूची में प्रथम स्थान हासिल करने वाले छात्र दीवांशु वर्मा, छात्रा कुमारी कृतिका कर्मा व कुमारी निधि यादव को सम्मानित किया। शास.दे.अ. उत्कृष्ट उमावि. क्रमांक 01 खरगोन के छात्र दीवांशु पुत्र आशीष कर्मा ने कक्षा 12वीं ने गणित संकाय में 94.80 प्रतिशत अंक प्राप्त किय हैं। वहीं शास.दे.अ. उत्कृष्ट उमावि. क्रमांक 01 खरगोन की छात्रा कुमारी कृतिका पुत्री कृष्णकांत कर्मा ने कक्षा 12वीं में गणित संकाय में 93.40 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं। महर्षि वेद व्यास पब्लिक हायर सेकेण्डरी स्कूल कसरावद की छात्रा कुमारी निधि पुत्री अमरसिंह यादव ने कक्षा 10वीं में 95.60 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश / उमेद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story