भोपाल में ऑनर किलिंगः प्रेमिका से मिलने गए युवक की हत्या कर खेत में दफनाया शव

भोपाल में ऑनर किलिंगः प्रेमिका से मिलने गए युवक की हत्या कर खेत में दफनाया शव
WhatsApp Channel Join Now
भोपाल में ऑनर किलिंगः प्रेमिका से मिलने गए युवक की हत्या कर खेत में दफनाया शव


भोपाल, 1 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कोलार थाना क्षेत्र में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। प्रेमिका से मिलने पहुंचे एक युवक की उसके भाई ने हत्या कर दी। फिर शव को जलाकर एक खेत में दफना दिया। पुलिस ने शुक्रवार को अधजली लाश बरामद की है।

भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा ने बताया कि कोलार थाना क्षेत्र के ग्राम कजलीखेड़ा निवासी 23 वर्षीय संजू सिसोदिया अपने गांव की ही एक युवती से प्रेम करता था। वह गत 23 नवंबर को अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए गया था, लेकिन जब रात भर वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने कोलार थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी।

पुलिस ने शुरुआती पड़ताल के बाद संदेह के आधार पर प्रेमिका के भाई भूरा धुर्वे को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पहले तो वह पुलिस को गुमराह करता रहा, लेकिन जब थोड़ी सख्ती की गई तो उसने हत्या करना कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपित की निशानदेही पर शुक्रवार को ग्राम बोरदा के एक खेत से संजू सिसोदिया का शव बरामद कर लिया है।

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मृतक संजू के सीने पर धारदार हथियार से दो वार किए गए हैं। उसके धड़ के साथ दोनों पैर नहीं मिले हैं। जहां शव मिला, उस जगह के पास ही तीन स्थानों पर कुछ जलाए जाने के निशान मिले हैं, जिससे लगता है कि शव को तीन बार जलाने की कोशिश की गई और अंत में उसे खेत में दफना दिया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपित को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story