राजगढ़ः हनीट्रेप मामले में आरोपित पति- पत्नी गिरफ्तार, ब्लैकमेल कर मांगे थे 10 लाख

WhatsApp Channel Join Now
राजगढ़ः हनीट्रेप मामले में आरोपित पति- पत्नी गिरफ्तार, ब्लैकमेल कर मांगे थे 10 लाख


राजगढ़, 3 जनवरी (हि.स.)। मध्‍य प्रदेश के राजगढ़ जिले के सारंगपुर थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना व तकनीकी विश्लेषणों के पर शनिवार को हनीट्रेप मामले में आरोपित पति-पत्नी को गिरफ्तार किया,जिन्होंने सेवानिवृत बिजली कर्मचारी का अश्लील वीडियो बनाया और बदनाम करने की धमकी देकर दस लाख रुपए की मांग की थी।

थानाप्रभारी आकांक्षा हाड़ा ने बताया कि सारंगपुर के सेवानिवृत बिजली कर्मचारी ने शिकायत की, 6 दिसम्बर को आरोपित महिला फैमिदाबी ने उसे बहाने से अपने बुलाया, जहां उसके पति मुबारिक खान और महिला ने मिलकर जबरन उसका अश्लील वीडियो बनाया। इसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए दस लाख रुपए की मांग की गई। पुलिस ने शिकायत पर आरोपितों के खिलाफ धारा 308 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया। विवेचना के दौरान पुलिस ने तकनीकी विश्लेषण के आधार पर महज कुछ ही घंटों में 39 वर्षीय फैमिदाबी और 48 वर्षीय उसके पति मुबारिक खान को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से मोबाइल और पनेडिराइव जब्त की है, जिसमें कई आपत्तिजनक वीडियो मिले है। पुलिस जांच में पता लगा है कि यह महिला पूर्व में भी कई लोगों को इसी तरह हनीट्रेप में फंसाकर लाखों रुपए वसूल चुकी है। पुलिस अन्य पीड़ितों की जानकारी जुटा रही है। थानाप्रभारी आकांक्षा हाड़ा का कहना है कि मामले में जांच के आधार पर अतिरिक्त धाराओं में इजाफा किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक

Share this story