मंदसौर: जिले में होमगार्ड तथा नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस मनाया गया

मंदसौर: जिले में होमगार्ड तथा नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस मनाया गया
WhatsApp Channel Join Now
मंदसौर: जिले में होमगार्ड तथा नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस मनाया गया


मंदसौर, 6 दिसम्बर (हि.स.)। डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड जिला मंदसौर डी. आर. वर्मा द्वारा बताया गया कि जिले में 77 वां होमगार्ड तथा नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस मनाया गया। इस दौरान रब्बी उल्ला काजी प्लाटून कमांडर के नेतृत्व में 3 प्लाटूनों द्वारा सलामी दी गई। कार्यक्रम के दौरान अपर कलेक्टर विशाल सिंह चौहान एवं नगर पुलिस अधीक्षक सतनाम सिंह उपस्थित थे।

अपर कलेक्टर एवं नगर पुलिस अधीक्षक द्वारा आपदा प्रबंधन उपकरणों की प्रदर्शनी का निरीक्षण कर सराहना की गई। जिला सेनानी धर्मराज वर्मा के द्वारा आभार प्रकट किया गया और कार्यक्रम का संचालन जिला सिविल डिफेंस अधिकारी विजय सिंह पुरावत के द्वारा किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/अशोक झलौया

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story