छतरपुर : तिरंगे में अरबी भाषा में कलमा लिखकर फहराया, एफआईआर दर्ज
छतरपुर, 18 सितंबर (हि.स.)। छतरपुर के बमनौरा थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के अपमान का मामला सामने आया है। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि तिरंगे में अशोक चक्र की जगह अरबी भाषा में कलमा लिखकर वीडियो बनाया और वायरल कर दिया गया था। जिसके बाद थाना पुलिस ने विश्व हिंदू परिषद की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
मामले में विश्व हिंदू परिषद ने कड़ी आपत्ति दर्ज करते हुए कार्रवाई की मांग की है। संगठन के प्रखंड मंत्री अमन पिता मोहन साहू निवासी ग्राम बीरा थाना बमनौरा ने मंगलवार शाम थाने में लिखित में शिकायत की थी। इसके बाद प्राथमिकी दर्ज की गई है। राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा पर अरबी भाषा में कलमा लिखने की घटना कब की है। यह जांच का विषय है। एसपी आगम जैन ने बताया कि बमनौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत तिरंगे झंडे के अपमान का मामला सामने आया है। एफआईआर दर्ज की गई है। दोषी के विरूद्ध शीघ्र कार्रवाई करेंगे। मेरे द्धारा बमनौरा थाना प्रभारी को आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / सौरव भटनागर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।