भोपालः ऐतिहासिक विशाल कलश यात्रा की तैयारियों की हुई समीक्षा
भोपाल, 20 जनवरी (हि.स.)। राजधानी भोपाल के आनंदनगर में श्रीराम मंदिर नवनिर्माण, जीर्णोद्धार और कलश स्थापना समारोह में 21 जनवरी को होने वाली ऐतिहासिक विशाल कलश यात्रा की तैयारियों को लेकर पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर ने समीक्षा की। शनिवार को निवास कार्यालय पर आयोजित समीक्षा बैठक में नगर निगम, पुलिस विभाग, मंदिर समिति के पदाधिकारी और स्थानीय जनप्रितिनिधि उपस्थित थे।
बैठक में बताया गया कि 21 जनवरी को सुबह 9 बजे से बहनें कलश यात्रा के लिये जम्बूरी मैदान में एकत्रित होंगी। कलश यात्रा जंबूरी मैदान से शुरू होकर पिपलानी, कल्पना नगर, जैन मंदिर, आनंद नगर, हताई खेड़ा रोड होते हुए ऋषिपुरम (आनंद नगर) श्रीराम मंदिर में सम्पन्न होगी। राज्य मंत्री कृष्णा गौर ने कलश यात्रा की व्यवस्थाओं की दी गई जिम्मेदारियों से संबंधितों को अवगत कराया। उन्होंने कलश यात्रा मार्ग का निरीक्षण भी किया।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।