ग्वालियरः दीपों से जगमग ऐतिहासिक बैजाताल से दिया बूंद-बूंद पानी सहेजने का संदेश
“जल गंगा संवर्धन अभियान” के तहत जले दीप से दीप, कलेक्टर ने दिलाई जल संरक्षण की शपथ
ग्वालियर, 16 जून (हि.स.)। गंगा दशहरा की पावन सांध्यवेला में शहर के मोतीमहल स्थित ऐतिहासिक बैजाताल के तैरते रंगमंच पर जगमग दीपमाला ने शहरवासियों को पानी की बूँद-बूँद सहेजने का संदेश दिया। “जल गंगा संवर्धन अभियान” के तहत रविवार शाम को कलेक्टर रुचिका चौहान की अगुआई में महिला शक्ति ने बैजाताल के रंगमंच पर सजी आकर्षक रंगोली के चारों ओर दीप प्रज्ज्वलित किए। जल संरक्षण पर केन्द्रित सुमधुर गीतों की प्रस्तुति ने कार्यक्रम में रंगीनियत घोल दी। दीप प्रज्ज्वल के बाद कलेक्टर रुचिका चौहान ने कार्यक्रम में मौजूद महिला शक्ति एवं शहर के नागरिकों को जल संरक्षण की शपथ दिलाई।
कलेक्टर रुचिका चौहान ने इस अवसर पर कहा कि मुख्यमंत्री डाँ. मोहन यादव की पहल पर प्रदेश सरकार द्वारा जल संरक्षण व संवर्धन के लिए “जल गंगा संवर्धन अभियान” चलाया जा रहा है। सभी लोग इस पुनीत अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाएँ। उन्होंने कहा कि पानी की बचत केवल एक दिन नहीं वर्ष भर करें। साथ ही आह्वान किया कि सभी लोग अपने घर से पानी की बचत करने की पहल करें। नहाने के लिए शॉवर की वजह बाल्टी-मग्गे का उपयोग करें। बच्चों को सिखाएँ कि ब्रश करते समय अनावश्यक पानी न बहाएँ। इसी तरह बेवजह बिजली जलती न छोड़ें। प्लास्टिक की थैली का उपयोग न करें। सामान लेने बाजार जाएँ तो अपना थैला लेकर जाएँ।
इस आयोजन में नगर निगम के अपर आयुक्त मुनीष सिकरवार, नगर निगम की सहायक खेल अधिकारी विजेता चौहान सहित अन्य संबंधित अधिकारी व बड़ी संख्या में महिला शक्ति एवं शहर के नागरिक शामिल हुए। संजय धूपल एवं उनके साथियों ने जल संरक्षण पर केन्द्रित गीत-लोकगीतों की संगीतमयी प्रस्तुति देकर समा बांध दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।