खंडवाः पहलगाम की घटना को लेकर हिंदू समाज का उग्र प्रदर्शन

WhatsApp Channel Join Now
खंडवाः पहलगाम की घटना को लेकर हिंदू समाज का उग्र प्रदर्शन


खंडवा, 24 अप्रैल (हि.स.)। पहलगाम में हुई आतंकी घटना को लेकर जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो जारी है। खंडवा में गुरुवार को हिन्दू जागरण मंच के नेतृत्व में सकल हिंदू समाज ने पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना के विरोध में उग्र प्रदर्शन किया। इस दौरान पाकिस्तान और आतंकवाद के विरोध में जमकर नारेबाजी के साथ पुतला दहन किया गया।

खंडवा के इंदिरा चौक पर आज बड़ी संख्या में हिंदू जागरण मंच के नेतृत्व में लोग एकत्रित हुए और आतंकवाद का पुतला जलाया। इस दौरान पहलगाम की घटना के विरोध में लोगों ने अपने हाथों में अनेक नारे लिखे पोस्टर बैनर थाम रखे थे। इस दौरान पुरजोर तरीके से पाक प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। एसडीएम बजरंग बहादुर को एक ज्ञापन सौंपा और ज्ञापन के माध्यम से सरकार से तुरंत आतंक के खिलाफ कड़े कदम उठाने की मांग की है। प्रदर्शन के दौरान महिलाएं भी उपस्थित थी।

हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक माधव झा ने बताया कि पहलगाम में हिंदुओं की जिस नृशंस तरीके से आतंकियों ने हत्या की है,इसे लेकर पूरे देश में आक्रोश है।सरकार पाकिस्तान से हमलें का बदला लेगी और साथ ही देश के अंदर बैठे गद्दारों से सचेत रहने की जरूरत है।ऐसे हमलों के खिलाफ पूरा हिंदू समाज एकजुट हो चुका है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हर्ष उपाध्याय

Share this story