जबलपुर: वैलेंटाइन डे का किया विरोध, हिन्दू सेवा परिषद् ने किया पार्कों में तालाबंदी
जबलपुर, 14 फ़रवरी (हि.स.)। हिन्दू सेवा परिषद् के समस्त कार्यकर्ताओं ने सुबह से ही शहर के विभिन्न उद्यानों में जाकर वैलेंटाइन डे एवं पश्चिमी सभ्यता का विरोध किया और युवा युक्तियों को वैलेंटाइन डे ना मानने की समझाइश दी।
हिन्दू सेवा परिषद् के सौरभ जैन ने बताया कि वैलेंटाइन डे पश्चिमी सभ्यता का प्रतीक है और इसे भारत में कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा भारतीय संस्कृति पर हावी नहीं होने दिया जाएगा इसीलिए प्रतिवर्षण अनुसार इस वर्ष भी हिन्दू सेवा परिषद् के समस्त सदस्यो ने वैलेंटाइन डे का विरोध किया एवं सभी कार्यकर्ताओं ने छोटी-छोटी टुकड़ियां बनाकर शहर के सभी उद्यानों में जाकर तालाबंदी की और प्रेमी युगलों को इस पश्चिमी सभ्यता को न मानने की समझाइए देते हुए घर वापस भेजा। हिंदूवादी संगठनों के वैलेंटाइन डे के विरोध को देखते हुए पुलिस ने सभी पार्कों रेस्टोरेंट और पर्यटन स्थलों पर पुलिस बल तैनात कर रखा था
हिन्दुस्थान समाचार/ विलोक पाठक
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।