जबलपुर : हिन्दू सेवा परिषद् ने मंदिरों में चेतावनी पोस्टर चिपकाए

WhatsApp Channel Join Now
जबलपुर : हिन्दू सेवा परिषद् ने मंदिरों में चेतावनी पोस्टर चिपकाए


जबलपुर : हिन्दू सेवा परिषद् ने मंदिरों में चेतावनी पोस्टर चिपकाए


जबलपुर, 3 अक्टूबर (हि.स.)। शारदेय नवरात्रि में महिलाओं के लिए एक चेतावनी हिन्दू सेवा परिषद् ने पोस्टर के माध्यम से की है कि मंदिरों में जींस या मिनी स्कर्ट पहनकर प्रवेश न करें। गरबा में पश्चिमी पद्धति वाले पहनावे पहनकर ना जावे।

यह आदेश खासतौर पर महिलाओं के लिए होगा। हिंदू सेवा परिषद के महानगर अध्यक्ष अतुल जैसवानी का कहना है कि इस नवरात्रि पर्व के दौरान मंदिरों में मर्यादित कपड़े पहनने की गाइडलाइन तय की हैं। शहर के दो दर्जनों में अभी तक बड़े-बड़े पोस्टर लगाए गए है, जिसमें साफ-साफ और हिंदी में लिखा गया है कि महिलाएं एवं पुरुष मंदिर में मर्यादित कपड़े में ही आएं। छोटे वस्त्र, हाफ पेंट, बमुर्डा, नाइट सूच, मिनी स्कर्ट, कटी-फटी जींस व क्रॉप टॉप जैसे अभद्र कपड़े पहन कर मंदिर में प्रवेश न करे। अभी तक दो दर्जन से अधिक मंदिर के बाहर पोस्टर लगाए गए हैं।

प्रदेश में लगातार बढ़ती फूहड़ता को देखते हुए भगवान के मंदिर और गरबा में ऐसे कपड़े पहनकर आने वालों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। हिंदू सेवा परिषद ने जबलपुर शहर के बड़े मंदिरों में ना सिर्फ पोस्टर लगाए है, बल्कि अपने कार्यकर्ता भी तैनात किए है, जो ऐसे लोगों पर नजर रखेंगे। हिंदू सेवा परिषद ने चेतावनी दी है कि अगर कोई महिला या फिर लड़की जबरन मंदिर में प्रवेश करती है, तो मजबूरन उनके खिलाफ सख्त कदम उठाना पड़ेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story