राजगढ़ः हिन्दू सम्मेलन को लेकर आठ बस्तियों में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुआ भूमिपूजन

WhatsApp Channel Join Now
राजगढ़ः हिन्दू सम्मेलन को लेकर आठ बस्तियों में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुआ भूमिपूजन


राजगढ़, 28 दिसम्बर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के ब्यावरा नगर में आगामी 11 जनवरी को आयोजित होने वाले हिन्दू सम्मेलन की तैयारियां रविवार से शुरु हुई। इस अवसर पर नगर की प्रमुख आठ बस्तियों में विधि-विधान और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भूमिपूजन कार्यक्रम सम्पन्न हुए। नगर के प्रमुख आठ बस्तियों में कलश स्थापना की गई, जिसमें आयोजन स्थलों को धार्मिक अनुष्ठान के माध्यम से पवित्र किया गया तथा एक ही समय में भूमिपूजन सम्पन्न हुआ, जिससे नगर में धार्मिक एवं सांस्कृतिक वातावरण बना रहा।

भूमिपूजन से पूर्व सभी बस्तियों में कार्यकर्ता, हिन्दू समाज के पदाधिकारियों और नागरिकों के द्वारा चल समारोह निकाला गया। ढ़ोल-ढ़माकों और जयघोष के साथ निकाले गए चलसमारोह में बड़ी संख्या में महिलाएं, युवा और वरिष्ठजन मौजूद रहे। भूमिपूजन के बाद अक्षत वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, इसके माध्यम से सम्मेलन का संदेश घर-घर तक पहुंचाने का कार्य प्रारंभ किया गया।

आयोजकों ने बताया कि यह सम्मेलन आरएसएस के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में सकल हिन्दू समाज द्वारा आयोजित किया जा रहा है, इसका उद्देश्य हिन्दू समाज में एकता, समरसता, सांस्कृतिक चेतना को सशक्त करना है। नगर की सभी आठ बस्तियों में 11 जनवरी को एक समय में सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे, जिसमें समाज के विभिन्न वर्गों के लोग हिस्सा लेंगे। इस अवसर पर महाराणा प्रताप बस्ती, विश्वनाथ, वृन्दावन, बालाजी, सुभाष, वाल्मीकि, बिहारीजी और अंजनीलाल बस्ती में भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित किए गए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक

Share this story