बड़वानी में मुस्लिम समाज आया आगे, किया भगवान श्रीराम शोभायात्रा का फूलों से स्वागत, अन्य स्थानों से भी ऐसी खबरें
बड़वानी, 22 जनवरी (हि.स.)। एक तरफ मजहबी दीवार कई जगह मुसलमानों को हिन्दुओं के साथ धार्मिक स्तर पर जुड़ने से रोकती है तो दूसरी ओर कुछ लोगों के सकारात्मक प्रयास समाज को एक नई दिशा भी देते हैं। अयोध्या में राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जहां सर्वत्र धूम मची हुई है, वहीं इसका सकारात्मक असर बड़वानी में भी देखा गया। जहां के सेंधवा में शोभायात्रा के दौरान मुस्लिम समाज के लोगों ने फूलों से इस श्रीराम यात्रा का स्वागत किया।
इसी तरह से मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में अनोखी तस्वीर देखने को मिली । यह अनूठा कार्यक्रम मुस्लिम राष्ट्रीय मंच मध्य प्रदेश के द्वारा आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में हिंदू और मुस्लिम दोनों समाज के युवाओं ने अपना खून देकर भगवान प्रभु श्रीराम का चित्र बनवाया। भगवान प्रभु श्रीराम के चित्र को बनवाने के लिए राष्ट्रीय स्तर के ख्याति प्राप्त चित्रकार राज सैनी को राजधानी भोपाल से बुलाया गया था। फिर सभी के सामने जिला वक्त कमेटी के अध्यक्ष हुसैन पठान ने अपना खून दिया और सनातन युवा ब्राह्मण समाज के नरसिंहपुर अध्यक्ष पंकज महाराज ने अपना खून दिया और हिंदू और मुस्लिम दोनों युवकों के खून को मिलाकर भगवान प्रभु श्रीराम के चित्र को चित्रकार राज सैनी ने उकेरा।
ऐसा ही एक नजारा मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से सामने आया है। जहां मुस्लिम समाज के शख्स ने मंदिर में साफ सफाई की।भोपाल के शाहजहाँनाबाद पुराने कोर्ट स्थित श्री हनुमान जी के मंदिर में एएसआई इकबाल ने अपने स्टाफ और वकीलों के साथ साफ सफाई की। प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मुस्लिम समाज के व्यतियों में भी उत्साह देखने को मिल रहा है। उन्होंने पूजा अर्चना करवा कर प्रसादी वितरण किया।
हिन्दुस्थान समाचार/ मयंक/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।