भोपाल: राजभाषा पखवाड़े में मंडल कार्यालय में हुई शुद्ध लेखन प्रतियोगिता

भोपाल, 19 सितंबर (हि.स.)। रेल मंडल कार्यालय में राजभाषा पखवाड़े के दूसरे दिन मंगलवार को हिंदी शुद्ध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में रेल कर्मचारियों ने भाग लिया।
भोपाल रेल मंडल कार्यालय में 18 सितंबर से 29 सितंबर तक राजभाषा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस पखवाड़े के दूसरे दिन 19 सितंबर को मण्डल कार्यालय में हिंदी शुद्ध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में मंडल के 25 कर्मचारियों नें भाग लिया। निर्णायक दल द्वारा इस शुद्ध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के लिए चयनित कर्मचारियों को राजभाषा पखवाड़ा के समापन पर 29 सितंबर को मंडल रेल प्रबंधक द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ केशव दुबे/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।