छतरपुर:राज्यपाल के मुख्य आतिथ्य में 14 फरवरी को होगा तीसरा दीक्षांत समारोह

छतरपुर:राज्यपाल के मुख्य आतिथ्य में 14 फरवरी को होगा तीसरा दीक्षांत समारोह
WhatsApp Channel Join Now
छतरपुर:राज्यपाल के मुख्य आतिथ्य में 14 फरवरी को होगा तीसरा दीक्षांत समारोह


छतरपुर, 10 जनवरी (हि.स.)। महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय छतरपुर के तीसरे दीक्षांत समारोह की कार्ययोजना एवं तैयारी हेतु प्रथम बैठक कुलपति प्रो शुभा तिवारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । बैठक में कुलपति ने दीक्षांत समारोह आयोजन हेतु बनाई गई विभिन्न समितियों से विस्तारपूर्वक विचार विमर्श कर संयोजकों तथा सदस्यों को आवश्यक निर्देश दिए।

बैठक में प्रति कुलपति डा डीपी शुक्ला, डीएसडब्ल्यू डा आरके पांडे सहित सभी समितियों के संयोजक तथा सदस्य उपस्थित रहे। मीडिया समिति के संयोजक डा एसपी जैन ने बताया कि दीक्षांत समारोह में 14 फरवरी 24 को पधारने हेतु राज्यपाल की स्वीकृति प्राप्त हो गई है। बैठक के प्रारंभ में कुलसचिव यशवंत सिंह पटेल ने दीक्षांत समारोह की रूपरेखा पर चर्चा की।

हिन्दुस्थान समाचार/सौरभ भटनागर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story