मुरैना: तेज रफ्तार वंदे भारत एक्सप्रेस गौवंश से टकराकर हुई क्षतिग्रस्त
रेल अमला ने सुधार कर दिल्ली की ओर किया रवाना
मुरैना, 12 मार्च (हि.स.)। तेज रफ्तार से दिल्ली की ओर जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस का मंगलवार को बड़ा हादसा टल गया है। ट्रेन इंजन के सामने नंदी (गौवंश सांड) के आ जाने पर दुर्घटना हो गई थी। लगभग 10 मिनट तक ट्रेन मेन लाइन पर खड़ी रही। घटना की जानकारी मिलते ही स्टेशन प्रबंधन और इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट संपूर्ण अमले के साथ मौके पर पहुंच गया था। जांच के बाद रेलगाड़ी को दिल्ली की ओर रवाना किया गया। इसमें इंजन के निचले हिस्से का एक पार्ट बाहर निकल गया था, वहीं गौवंश नंदी की मृत्यु हो गई थी।
मंगलवार सुबह भोपाल से नई दिल्ली की ओर रवाना हुई 20171 वंदे भारत एक्सप्रेस मुरैना रेलवे स्टेशन के किलोमीटर 1226 के 25 नंबर खंभे पर दुर्घटना ग्रस्त हो गयी।आसन नदी से निकलने के बाद वंदे भारत एक्सप्रेस जैसे ही शिकारपुर रेल फाटक पर पहुंची ,वैसे ही रेल लाइन पर नंदी ( गौवंश सांड )के आ जाने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई । ट्रेन इंजन में नंदी के शरीर के टुकड़े फंस गये। इससे ट्रेन इंजन चालक ने यात्रियों की सुरक्षा की दृष्टि से गाड़ी को तत्काल रोक लिया। नंदी के टकराने से इंजन के सामने नीचे का पार्ट्स क्षतिग्रस्त हो गया।
मुरैना रेलवे स्टेशन के प्रबंधक सहित इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट व्दारा गाड़ी को धीमी गति से रेल्वे स्टेशन तक लाया गया । यहां तकनीकी अमले ने तत्काल इंजन पार्ट का सुधार किया । लगभग 10 मिनट में इंजन के छतिग्रस्त इंजन को सही कर ट्रेन को रवाना कर दिया कुछ देर के लिए ग्वालियर से दिल्ली जाने वाले मेन ट्रैक पर आने वाली रेलगाड़ियां का यातायात रोक दिया गया था। हालांकि वंदे भारत एक्सप्रेस के मुरैना रेलवे स्टेशन से निकलने के बाद आवागमन बहाल कर दिया। इस दुर्घटना के बाद भी रेल में बैठे सभी यात्री जहां सुरक्षित रहे, वहीं इंजन से टकराने के बाद नंदी की मृत्यु हो गई। जिसे रेल अधिकारियों द्वारा रेलवे ट्रैक से हटवा दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/उपेंद्र/राजू/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।