जबलपुर : तेज रफ्तार कार और ट्रक की भिड़ंत, एक की मौत 

WhatsApp Channel Join Now
जबलपुर : तेज रफ्तार कार और ट्रक की भिड़ंत, एक की मौत 


जबलपुर, 1 फ़रवरी (हि.स.)। बरगी के पास हाईवे पर एक तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार की शुक्रवार देर रात ट्रक से टक्कर हाे गई। हादसे में कार चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। शनिवार सुबह पुलिस ने शव का पाेस्टमार्टम कराने के बाद परिजनाें काे साैंप दिया। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार, रेलवे कर्मचारी आनंद राय बरगी अपनी स्विफ्ट कार से जबलपुर से बरगी जा रहे थे। शिवानी ढाबा के सामने उनकी कार आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। कार की रफ्तार अधिक होने के कारण उसका अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। आनंद राय कार के अंदर ही फंस गए, जिन्हें स्थानीय लोगों ने बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस हादसे की वजह की जांच कर रही।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक

Share this story