सीधी में तेज रफ्तार ऑटो पलटा, एक ही परिवार के चार लोग घायल

सीधी, 3 फ़रवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के सीधी जिले में सोमवार दोपहर गजरही के पास तेज रफ्तार ऑटो रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे उसमें सवार एक ही परिवार के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी अनुसार घटना साेमवार दोपहर करीब 12 बजे की है, जब गुप्ता परिवार के सदस्य लौआ देवी मंदिर की यात्रा पर जा रहे थे। ग्राम गजरही के पास अचानक एक कुत्ता ऑटो के सामने आ गया। चालक ने कुत्ते को बचाने का प्रयास किया, जिससे तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में घायल हुए लोगों की पहचान शिव गुप्ता, रमेश गुप्ता, रूपेश गुप्ता और निर्भय गुप्ता के रूप में हुई है। सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से तत्काल जिला अस्पताल सीधी में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे