ग्वालियरः धार्मिक स्थलों से हटवाए अधिक तीव्रता के ध्वनि विस्तारक यंत्र

ग्वालियरः धार्मिक स्थलों से हटवाए अधिक तीव्रता के ध्वनि विस्तारक यंत्र
WhatsApp Channel Join Now
ग्वालियरः धार्मिक स्थलों से हटवाए अधिक तीव्रता के ध्वनि विस्तारक यंत्र


ग्वालियर, 27 मई (हि.स.)। ध्वनि विस्तारक यंत्रों के दुरुपयोग और खुले में माँस-मछली विक्रय को प्रभावी ढंग से रोकने के लिये जिले में अभियान बतौर कार्रवाई की जा रही है। जिला प्रशासन, नगर निगम व पुलिस के अधिकारी जगह-जगह निरीक्षण कर विधि संगत तरीके से व्यवसाय करने की समझाइश देने के साथ-साथ कार्रवाई भी कर रहे हैं।

सोमवार को शहर के दूरस्थ क्षेत्रों में भी कोलाहल नियंत्रण अधिनियम का पालन कराने के लिये कार्रवाई की गई। मोहना स्थित एक धार्मिक स्थल से समझा-बुझाकर अधिक तीव्रता वाले ध्वनि विस्तारक यंत्र उतरवाए गए। इसी तरह जिले में अन्य जगहों पर भी कार्रवाई की गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार खुले में माँस-मछली का अवैध विक्रय रोकने के लिये जिले में सोमवार को 56 दुकानों का निरीक्षण किया गया। इनमें से 26 स्थानों पर नियमानुसार व्यवस्थायें न पाए जाने पर कार्रवाई कर साढ़े 16 हजार रुपये से अधिक अर्थदण्ड लगाया गया। शेष 30 स्थानों पर नियमानुसार व्यवस्थायें पाई गईं।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story