मप्र: उज्जैन पहुंची अभिनेत्री हेमा मालिनी, इस्कॉन मंदिर में किए दर्शन
भोपाल/उज्जैन, 7 मार्च (हि.स.)। अभिनेत्री और ख्यात नृत्यांगना हेमा मालिनी एक प्रस्तुति के संबंध में गुरुवार को उज्जैन पहुंची। उन्होंने शहर के इस्कॉन मंदिर में दर्शन किए और मीडिया से भी बातचीत की।
एक्ट्रेस और मथुरा से भाजपा सांसद हेमा मालिनी विक्रमोत्सव 2024 के लिए उज्जैन आई हैं। महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ की अगुवाई में विक्रमादित्य, उनके युग, भारत उत्कर्ष, नवजागरण और भारत विद्या पर एकाग्र विक्रमोत्सव 2024 हो रहा है। हेमा गुरुवार रात 8 बजे पॉलिटेक्निक कॉलेज ग्राउंड में शिव-दुर्गा नृत्य नाटिका में परफॉर्म करेंगी। उन्होंने गुरुवार सुबह उज्जैन के इस्कॉन मंदिर में दर्शन किए। मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुझे लोकसभा चुनाव में फिर मौका दिया है। मैं उनका आभार जताती हूं। अबकी बार 400 पार। गौरतलब है कि बीजेपी ने हेमा को एक बार फिर मथुरा से पार्टी का उम्मीदवार बनाया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ ललित/केशव दुबे/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।