जबलपुर: सड़क दुर्घटना में घायल हुए जोमैटो डिलीवरी बॉय की हेलमेट ने बचाई जान

जबलपुर: सड़क दुर्घटना में घायल हुए जोमैटो डिलीवरी बॉय की हेलमेट ने बचाई जान
WhatsApp Channel Join Now
जबलपुर: सड़क दुर्घटना में घायल हुए जोमैटो डिलीवरी बॉय की हेलमेट ने बचाई जान


जबलपुर, 27 नवंबर (हि.स.)।ग्वारीघाट रोड पर सुख सागर मोटर्स के सामने जोमैटो डिलीवरी बॉय गाड़ी स्लिप हो जाने से घायल हो गया जिसे 108 की मदद से एम एच हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। हेलमेट पहने होने के कारण उसे सिर में चोट नहीं आई और उसकी जान बच गई।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि जोमैटो ब्वॉय चंडाल भाटा निवासी राम रईस चौधरी रविवार देर रात डिलीवरी देने अवधपुरी ग्वारीघाट जा रहा था। रास्ते में नींद का झटका आ जाने से उसकी गाड़ी स्लिप हो गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सुनसान जगह पर पड़े जोमैटो बाय पर वहां से गुजर रहे कुछ लोगों की नजर पड़ी। लोगों ने उसे उठाना चाहा परंतु वह गंभीर रूप से घायल हो जाने कारण नहीं उठ सका। लिहाजा पुलिस को सूचना देकर 108 को खबर की गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार 108 को सूचना देने के बाद भी लगभग आधे घंटे तक गाड़ी नहीं आई तब तक घायल सड़क पर पड़ा तड़पता रहा। डिलीवरी बॉय के पास से मिले उसके मोबाइल से उसके परिजनों को सूचना दी गई जो की मौके पर पहुंचे।

हेलमेट ने बचाई जान

घायल पड़े जोमैटो डिलीवरी बॉय के सिर में हेलमेट फंसा हुआ था लोगों ने उसे निकाला। हेलमेट पर पड़े निशान बताते हैं कि यदि हेलमेट ना होता तो सिर की चोट से उसका बचना मुश्किल था। हेलमेट होने के कारण डिलीवरी बॉय की जान बच गई। डिलीवरी बॉय के अनुसार वह स्लिप होकर डिवाइडर से टकरा गया था।

कंपनी ने नहीं लिया संज्ञान

मौके पर उपस्थित लोगों ने जब जोमैटो कंपनी को इस घटना की सूचना दी एवं उनसे कहा गया कि एंबुलेंस की व्यवस्था करें तो वहां से जवाब आया की कंपनी की पॉलिसी देखना पड़ेगी पहले। लिहाजा लोगों ने पुलिस की मदद से घायल को भिजवाया। घायल की पत्नी ने बताया कि घटना के 12 घंटे बीत जाने के बाद भी अभी तक कंपनी से ना कोई मदद मिली है ना ही किसी ने सम्पर्क किया। इससे यह बात उजागर होती है कि इतने बड़े स्तर पर कंपनी चलाने वाले अपने कर्मचारियों के प्रति कितने लापरवाह हैं। अपनी जान हथेली पर लिए लोगों को सुविधा देने वाले इन डिलीवरी बॉय की जान भगवान भरोसे है ।

हिन्दुस्थान समाचार/विलोक पाठक

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story