मप्रः राजधानी भोपाल समेत 13 जिलों में हुई तेज बारिश
भोपाल, 30 नवंबर (हि.स.)। अलग-अलग मौसम प्रणालियां सक्रिय होने की वजह से मध्यप्रदेश में पिछले चार दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। प्रदेशभर में बादल छाए हुए हैं और कहीं रुक-रुककर रिमझिम तो कहीं तेज बारिश भी हो रही है। वहीं, वातावरण में बड़े पैमाने में नमी के कारण सुबह के समय घना कोहरा भी छा रहा है। गुरुवार को भी ज्यादातर शहरों में बादल छाए रहे तो राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के 13 जिलों में बारिश हुई।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को प्रदेश के कई शहरों में बारिश हुई। इनमें गुना में सबसे ज्यादा 15 मिमी यानी आधा इंच से ज्यादा पानी गिरा। इसी तरह खजुराहो में 6.8, टीकमगढ़ में छह, नौगांव में पांच, भोपाल में पांच, उमरिया में चार, दमोह में तीन, पचमढ़ी में दो, बैतूल, सागर, सीधी और जबलपुर में एक, सतना में 0.2, इंदौर में 0.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। मौसम विज्ञानियों के अनुसार शुक्रवार को भी भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम और उज्जैन संभाग के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा होने की संभावना है।
वरिष्ठ मौसम विशेषज्ञ अजय शुक्ला ने बताया कि अलग-अलग स्थानों पर बनी मौसम प्रणालियों के असर से बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से लगातार नमी आ रही है। इस वजह से भोपाल सहित प्रदेश के अधिकांश जिलों में वर्षा हो रही है। अभी दो दिन तक बादल बने रहने की संभावना है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।