भोपाल में सुबह से तेज बारिश का दौर जारी, 31 जिलों में भी आसार, छोटी-बड़ी नदियां उफान पर
भोपाल, 4 अगस्त (हि.स.)। मध्यप्रदेश में भारी बारिश का स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव है। इस वजह से भोपाल में रविवार सुबह से बारिश हो रही है। आज इंदौर समेत 31 जिलों में भी बारिश के आसार हैं। इनमें से रतलाम, मंदसौर, नीमच और गुना के लिए अति भारी बारिश का रेड अलर्ट है। लगातार हो रही बारिश से प्रदेश की सभी छोटी-बड़ी नदियां उफान पर हैं। 10 बड़े बांध फुल हो चुके हैं। बता दें कि एमपी में 44 दिन में ही इस सीजन की 58 प्रतिशत यानी 21.6 इंच बारिश हो चुकी है। यह 2.6 इंच ज्यादा है।
मौसम विभाग के मुताबिक, साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम लो प्रेशर एरिया में बदल गया है। मानसून ट्रफ भी एक्टिव है। आज (रविवार) भी दोनों की सिस्टम की स्ट्रॉन्ग एक्टिविटी देखने को मिलेगी। सोमवार से एक्टिविटी थोड़ी कमजोर पड़ेगी। प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश सिवनी जिले में 323 इंच हो गई। यह कोटे की बारिश की 11 इंच ज्यादा है। मंडला, नर्मदापुरम, भोपाल, रायसेन और छिंदवाड़ा ऐसे जिले हैं, जहां बारिश का आंकड़ा 25 इंच या इससे ज्यादा है। रीवा सबसे पीछे है। यहां 9 इंच बारिश ही हुई है। अब तक प्रदेश में ओवरऑल 14 प्रतिशत बारिश ज्यादा हो चुकी है। इसमें पूर्वी हिस्से में 6 प्रतिशत और पश्चिमी हिस्से में 21 प्रतिशत ज्यादा पानी गिरा है।
वहीं, प्रदेश में पिछले 3 दिन से तेज बारिश का दौर जारी है। इस वजह से 10 बड़े डैम से पानी छलक उठा। भोपाल का बड़ा तालाब भी फुल हो गया है। पिछले दो दिन से भदभदा डैम के गेट खुले हुए हैं। कलियासोत डैम से भी पानी छोड़ा जा रहा है। भोपाल के पास कोलार डैम के गेट भी पिछले एक सप्ताह से खुले हैं। नर्मदापुरम में तवा डैम, अशोकनगर में राजघाट डैम, जबलपुर में बरगी डैम, रायसेन के बारना डैम, विदिशा में हलाली डैम, छिंदवाड़ा में माचागोरा डैम के भी गेट खुल चुके हैं। विदिशा में रविवार सुबह से बारिश जारी है। यहां बेतवा नदी खतरे के निशान से मात्र 5 फीट नीचे बह रही है। बेतवा नदी का जलस्तर 1367 फीट पार कर चुका है जबकि खतरे का निशान 1373.64 फीट पर है।
हिन्दुस्थान समाचार / उम्मेद सिंह रावत / मुकेश तोमर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।