जबलपुर: टैंकर चालकों की हड़ताल से शहर में पेट्रोल पंपों पर भारी भीड़

जबलपुर: टैंकर चालकों की हड़ताल से शहर में पेट्रोल पंपों पर भारी भीड़
WhatsApp Channel Join Now
जबलपुर: टैंकर चालकों की हड़ताल से शहर में पेट्रोल पंपों पर भारी भीड़




जबलपुर, 31 दिसंबर (हि.स.)। केंद्र सरकार द्वारा पास नए कानून हिट एंड रन को लेकर टैंकर चालक रविवार को अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठ गए हैं। इसको लेकर पेट्रोल पंपों पर स्टॉक शॉर्ट होना शुरू हो गया है। सोशल मीडिया पर हडतला की जानकारी फैलते ही बड़ी संख्या में लोग पेट्रोल भरने के लिए पंपों पर पहुंचना शुरू कर दिए, जिससे अराजता की स्थिति बन गई। वहीं कुछ पेट्रोल पंपों में स्टॉक खत्म होने से उन्हें बंद भी करना पड़ा जिससे लोग परेशान होते दिखे। कुछ पेट्रोल पंपों में पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था भी लगाना पड़ी।

पेट्रोल पंप के मालिकों का मानना है कि यदि इन टैंकर ड्राइवर की हड़ताल लंबे समय तक चली तो शहर में भारी दिक्कत हो जाएगी| जबलपुर के नजदीक शहपुरा भिटोनी स्थित पेट्रोल के प्लांट में टैंकर ड्राइवरों ने अपने पहिए जाम कर रखे हैं| भिटोनी प्लांट के सामने हजारों टैंकर खड़े हुए हैं| ड्राइवरों से बात करने पर उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने नए साल से हिट एंड रन के मामले में एक नया कानून बनाया है, जिसके तहत सड़क दुर्घटना होने पर भारी वाहन चालक यदि दोषी पाया जाता है तो उन्हें 10 साल की सजा और 7 लाख रुपए जुर्माना का प्रावधान भी रखा गया है| इससे प्रभावित होकर टैंकर चालकों ने होने हड़ताल का रास्ता अपनाया है उनकी मांग है कि इस कानून को वापस लिया जाए| बहरहाल शहर के कुछ पंप बंद हो गए हैं एवं लोग परेशान होते दिख रहे हैं| पंप मालिक इस पूरे घटनाक्रम का ठीकरा टैंकर चालकों पर फोड़ रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/विलोक पाठक/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story