मैहर: रॉग साइड से आ रही बस और बाइक की जोरदार टक्कर, दो युवकों की मौत
मैहर, 18 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के मैहर में रविवार देर रात रॉग साइड से आ रही एक बस और बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में बाईक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल दूसरे युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी अनुसार मामला देर रात मैहर के कटिया का है। अरविंद अहिरवार और हरी कुशवाहा दोनों युवक अपनी बाईक से जा रहे थे। इस दौरान अमरपाटन से मैहर की ओर जा रही बस को चालक गलत साइड से निकाल रहा था। तेज रफ्तार से आ रही बाईक के सामने अचानक बस आ जाने से चालक संभल नहीं पाए और बस से भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल दूसरे युवक को वरिष्ठ पत्रकार ने अपनी बाइक से मैहर सिविल अस्पताल पहुंचा। जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। उधर घटना के बाद से ही बस चालक फरार है। फिलहाल पुलिस बस चालक की तलाश कर मामले की जांच में जुट गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।