मप्र में गर्मी ने दिखाए तीखे तेवर, दमोह में 44.8 डिग्री पहुंचा तापमान

मप्र में गर्मी ने दिखाए तीखे तेवर, दमोह में 44.8 डिग्री पहुंचा तापमान
WhatsApp Channel Join Now
मप्र में गर्मी ने दिखाए तीखे तेवर, दमोह में 44.8 डिग्री पहुंचा तापमान


मप्र में गर्मी ने दिखाए तीखे तेवर, दमोह में 44.8 डिग्री पहुंचा तापमान


- देश के सबसे गर्म शहरों में पांचवें नंबर पर रहा दमोह, 18 शहरों में पारा 42 के पार

- भोपाल में रहा सीजन का सबसे गर्म दिन

भोपाल, 7 मई (हि.स.)। मध्य प्रदेश में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। मंगलवार को भी सूरज ने तीखे तेवर दिखाए। सीजन में पहली बार मध्य प्रदेश में इतनी ज्यादा गर्मी पड़ी। दमोह में अधिकतम तापमान 44.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो प्रदेश का सबसे गर्म रहा। वहीं, भोपाल में सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। यहां का अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। इसके अलावा नौगांव, गुना, खंडवा, टीकमगढ़ और शिवपुरी में पारा 43 डिग्री के पार ही रहा। हालांकि, कुछ इलाकों में आसमान में बादल भी छाए रहे और कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हुई। छिंदवाड़ा के देवरी गांव में आकाशीय बिजली गिरने से तीन मवेशियों की मौत हो गई।

,

दरअसल, मंगलवार को मध्य प्रदेश की नौ लोकसभा सीट भोपाल, गुना, विदिशा, ग्वालियर, बैतूल, भिंड, मुरैना, राजगढ़ और सागर में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान हुआ। यहां तेज गर्मी पड़ने का अनुमान था और मौसम भी ऐसा ही रहा। प्रदेश में तीसरे चरण के मतदान के दौरान सूरज जमकर तमतमाया। इसके चलते पूरे प्रदेश में गर्म हवाओं के थपेड़ों ने बेचैनी बढ़ा दी। प्रदेश में सबसे अधिक 44.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दमोह में दर्ज किया गया। जो इस सीजन का दिन का सबसे अधिक तापमान है। इसके साथ ही दमोह मंगलवार को देश के मैदानी क्षेत्र के सबसे गर्म शहरों में पांचवें नंबर पर रहा। प्रदेश के 18 शहरों में अधिकतम तापमान 42 से 44.8 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा।

शिवपुरी-टीकमगढ़ में 43 डिग्री, खंडवा में 43.1 डिग्री, गुना में 43.2 डिग्री और नौगांव में पारा 43.4 डिग्री दर्ज किया गया। प्रदेश के बड़े शहर भी खूब तपे। भोपाल में सीजन में पहली बार पारा 42.4 डिग्री दर्ज किया गया। इंदौर में 40.5 डिग्री, ग्वालियर में 42.6 डिग्री, जबलपुर में 42.1 डिग्री और उज्जैन में तापमान 42.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा धार, मंडला, खरगोन, खजुराहो, उमरिया, रतलाम, सीधी, शाजापुर और सागर में पारा 42 डिग्री या इससे अधिक दर्ज किया गया। नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, बैतूल, सतना और रायसेन में पारा 40 से 41.8 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया। पचमढ़ी सबसे ठंडा रहा। यहां टेम्प्रेचर 35.8 डिग्री दर्ज किया गया। मलाजखंड में 36.6 डिग्री, सिवनी में 38.2 डिग्री, रीवा में 39.2 डिग्री और छिंदवाड़ा में 39.4 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विज्ञानियों के अनुसार हवाओं का रुख दक्षिणी होने से पूरे प्रदेश में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हुई है।

मौसम वैज्ञानिक प्रकाश धावले ने बताया कि अभी ईरान के ऊपर एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। वहीं, दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन भी है। इन सबके चलते बादल भी छा रहे हैं। 8-9 मई को भी गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी। हीट वेव भी चलेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story