मप्र में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, रीवा-दतिया समेत चार शहरों में पारा 48 डिग्री के पार

मप्र में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, रीवा-दतिया समेत चार शहरों में पारा 48 डिग्री के पार
WhatsApp Channel Join Now
मप्र में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, रीवा-दतिया समेत चार शहरों में पारा 48 डिग्री के पार


- निवाड़ी रहा सबसे गर्म

भोपाल, 28 मई (हि.स.)। मध्य प्रदेश में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। नौतपा के चौथे दिन मंगलवार को सूरज के तेवर इतने तीखे थे कि मानो आसमान से आग बरस रही हो। गर्म हवाओं के थपेड़ों से प्रदेश के अधिकतर शहर भट्टी की तरह तपे। यहां दोपहर में चार शहरों में तापमान 48 डिग्री के पार पहुंच गया। प्रदेश के निवाड़ी जिले का पृथ्वीपुर लगातार दूसरे दिन सबसे गर्म रहा। यहां प्रदेश में सर्वाधिक 48.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। सोमवार को यह 48.7 डिग्री रहा था। इसके अलावा दतिया में 48.4, रीवा में 48.2 एवं खजुराहो में 48 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।

गर्मी के सीजन में संभवत: यह पहला मौका है, जब प्रदेश के चार शहरों में तापमान 48 डिग्री सेल्सियस व उससे अधिक दर्ज किया गया। मंगलवार को टॉप-10 सबसे गर्म शहरों में ग्वालियर, टीकमगढ़, सतना, नौगांव, सिंगरौली और राजगढ़ भी शामिल रहे। ग्वालियर में 47.6 डिग्री, टीकमगढ़ में 47.2 डिग्री, सतना, नौगांव-सिंगरौली में 47.1 डिग्री और राजगढ़ में पारा 46.8 डिग्री दर्ज किया गया। प्रदेश के 26 शहरों में पारा 44 डिग्री के पार ही रहा।

वहीं, मंगलवार को प्रदेश के 20 शहरों में भीषण लू का असर रहा। पृथ्वीपुर निवाड़ी, दतिया, रीवा, खजुराहो, ग्वालियर, टीकमगढ़, सतना, नौगांव, सिंगरौली, राजगढ़, दमोह, गुना, कटनी, शिवपुरी, शहडोल, अशोकनगर, सीहोर, भोपाल, सागर और मलाजखंड शामिल हैं। इसी तरह रायसेन, उमरिया, मंडला, शाजापुर, खंडवा, खरगोन, देवास, सिवनी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, जबलपुर, रतलाम, बड़वानी, उज्जैन, इंदौर, धार, बैतूल और नीमच में भी गर्म हवाएं चली।

भोपाल के मौसम विज्ञान केन्द्र से मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार को भी गर्मी के तेवर इसी तरह बने रह सकते हैं, लेकिन गुरुवार से तापमान में कुछ गिरावट हो सकती है। वरिष्ठ मौसम विशेषज्ञ अजय शुक्ला ने बताया कि वर्तमान में पड़ोसी राज्य राजस्थान, गुजरात और उत्तर प्रदेश भीषण गर्मी की चपेट में हैं। हवाओं का रुख भी पश्चिमी बना हुआ है। दिन में 13 घंटे से अधिक समय तक धूप बनी रहने और लगातार गर्म हवाएं चलने के कारण प्रदेश के अधिकतर शहरों में लू या लू जैसे हालात बने हुए हैं।

उन्होंने बताया कि यह पहला मौका है, जब एक ही दिन में प्रदेश के चार शहरों में अधिकतम तापमान 48 डिग्री सेल्सियस एवं उससे अधिक दर्ज किया गया। बुधवार को भी मौसम का मिजाज लगभग इसी तरह बना रह सकता है। उधर, पश्चिमी विक्षोभ अब आगे बढ़ रहा है। साथ ही गुरुवार से एक नया पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय होने जा रहा है। इस वजह से हवाओं का रुख बदलने की संभावना है। इस वजह से गुरुवार से अधिकतम तापमान में कुछ कमी आने की उम्मीद है।

भोपाल में दो लोगों की मौत, हीट स्ट्रोक की आशंका

भोपाल में भीषण गर्मी के बीच दो लोगों की मौत के मामले सामने आए हैं। दोनों मौतें हीट स्ट्रोक से होने का अनुमान है। सोमवार दोपहर 3 बजे 36 वर्षीय अजय प्रधान नगर निगम के वाहन में बैठे थे, तभी अचानक बेहोश हो गए। उनके मुंह से झाग आने लगा। दूसरे मामले में 57 वर्षीय धीरेंद्र कुमार सोमवार दोपहर लालघाटी से अपने घर अशोका गार्डन जा रहे थे। तभी बजरिया स्टेशन सड़क के पास एक फुटपाथ पर बैठ गए। कुछ ही देर में वे बेहोश होकर गिर पड़े। एम्स मेडिसिन विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अभिषेक सिंघई का कहना है कि जनरली हीट स्ट्रोक के लक्षणों में मतली आना, या घबराहट होना शामिल रहता है। सीवियर कंडीशन में झटके के साथ मुंह से झाग आता है।

वहीं, मालदा टाउन-उधना स्पेशल ट्रेन से यात्रा कर रहे चार यात्री हीट स्ट्रोक का शिकार हो गए। पिपरिया स्टेशन पर इन्हें बेहोशी की हालत में जीआरपी ने अस्पताल में भर्ती कराया। ये यात्री जनरल बोगी में बिहार से गुजरात जा रहे थे। सिविल हॉस्पिटल की डॉक्टर गोस्वामी ने बताया कि वजह चारों हीट स्ट्रोक की चपेट में आए है। ड्रिप लगाई है, सभी की हालत में सुधार है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story