इंदौरः विश्व योग दिवस पर लगाया गया स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

इंदौरः विश्व योग दिवस पर लगाया गया स्वास्थ्य परीक्षण शिविर
WhatsApp Channel Join Now
इंदौरः विश्व योग दिवस पर लगाया गया स्वास्थ्य परीक्षण शिविर


इंदौरः विश्व योग दिवस पर लगाया गया स्वास्थ्य परीक्षण शिविर


इंदौरः विश्व योग दिवस पर लगाया गया स्वास्थ्य परीक्षण शिविर


इंदौर, 21 जून (हि.स.)। विश्व योग दिवस के अवसर पर इंदौर जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस सिलसिले में शुक्रवार को कलेक्टर कार्यालय की बैंक आफ इंडिया शाखा में शासकीय कर्मचारियों तथा बैंक के ग्राहकों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में आने वाले व्यक्तियों की विशेषज्ञों के द्वारा आंखों की जांच, ब्लड प्रेशर, शुगर सहित अन्य जांच भी निशुल्क की गई।

इस मौके पर लीड बैंक मैनेजर सुनील ढाका और बैंक ऑफ़ इंडिया के शाखा प्रबंधक देवेंद्र लुनिया सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे। शिविर में लगभग 100 कर्मचारियों और ग्राहकों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

दादू महाराज की उपस्थिति में हुआ आयुर्वेद कॉलेज में योग एवं पौधारोपण कार्यक्रम

दशम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शुक्रवार को शासकीय अष्टांग आयुर्वेद कॉलेज एवं हॉस्पिटल इंदौर में मुख्य अतिथि दादू महाराज एवं योगेश गेंदर पार्षद की उपस्थिति में योग कार्यक्रम आयोजित किया गयाl कॉलेज के प्राचार्य डॉ अजीत पाल सिंह चौहान ने बताया कि पिछले कई दिनों से कॉलेज के द्वारा योग के प्रचार प्रसार हेतु कार्यक्रम किए जा रहे हैं। कार्यक्रम में योग प्रशिक्षक विशाल कुमरावत के द्वारा योगासन करवाया गया।छ: वर्षीय बालिका सेजल ने योग करके सबका मन मोह लिया।

उन्होंने बताया कि इंदौर ने 51 लाख पौधे लगाने का संकल्प लिया है। इसी कड़ी में महाविद्यालय में दादू महाराज एवं अतिथियों के द्वारा वृक्षारोपण किया गया एवं अस्पताल के मरीजों के लिए वाटर कूलर विद आर ओ का उद्घाटन किया गया। डॉ शिरीष श्रीवास्तव द्वारा कार्यक्रम संचालित किया गया। इस अवसर पर कॉलेज, अस्पताल के डॉक्टर्स प्राध्यापक, छात्र-छात्राएं, कर्मचारी आम नागरिक, नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन के सदस्य, समाजसेवी कार्यकर्ता एवं अनेक योग प्रशिक्षक उपस्थित रहे। 300 से अधिक साधकों ने योग का अभ्यास किया। कार्यक्रम के अंत में अंकुरित धान्य, छाछ, नारियल पानी जैसे पोष्टिक आहार का सेवन किया गया। कार्यक्रम के अंत में माननीय अतिथियों का मोमेंटो देकर आभार किया गया। समस्त कार्यक्रम की जानकारी डॉक्टर अखलेश भार्गव, विभाग अध्यक्ष शल्य तंत्र के द्वारा दी गई।

लालबाग में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन

इसी तरह अंतरराष्ट्रीय योग पर लालबाग पैलेस परिसर में भारत पर्यटन इंदौर, संचालनालय पुरातत्व अभिलेखागार एवं संग्रहालय तथा मॉडर्न योग क्लब के संयुक्त तत्वाधान में योग की क्रियाओं का अभ्यास कराया गया। आमजन को दैनिक जीवन में योग के महत्व को समझाया गया है। इस कार्यक्रम में पर्यटन से जुड़े हुए सदस्यों एवं अन्य सरकारी विभागों के अधिकारी कर्मचारियों युवा टूरिज्म क्लब के सदस्यों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में लगभग 200 लोगों ने भाग लिया। सभी भाग लेने वाले सदस्यों को भारत पर्यटन इंदौर की ओर से उपहार दिए गए।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story