स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर करें लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी: राज्यमंत्री पंवार

स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर करें लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी: राज्यमंत्री पंवार
WhatsApp Channel Join Now
स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर करें लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी: राज्यमंत्री पंवार


राजगढ़,13मार्च (हि.स.)। ब्यावरा सिविल अस्पताल में जो भी अव्यवस्थाएं हैं, उन्हें जल्द ही ठीक किया जाए, अधिकांशत डिलीवरी के केस रेफर किए जाते हैं उन पर रोकथाम लगाई जाए। शासन द्वारा अस्पताल को जो संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं उनका पूर्ण रूप से उपयोग किया जाए जिससे जनता को पूर्ण लाभ मिल सके। स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। यह बात बुधवार को रेस्ट हाउस ब्यावरा में आयोजित रोगी कल्याण समिति की बैठक में राज्यमंत्री नारायणसिंह पंवार ने कही।

मंत्री पंवार ने कहा कि अस्पताल में महिला चिकित्सकों की तैनाती की जाए साथ ही तमाम व्यवस्थाओं पर ध्यान दिया जाए जिससे आमजन परेशान न हों। राज्यमंत्री पंवार ने चिकित्सा सुविधा को बेहतर करने के लिए स्वास्थ्य मंत्री से चर्चा की। उन्होंने कहा कि ब्यावरा अस्पताल में जिन संसाधनों की कमी है उनकी लिस्ट बना कर दें जिससे आमजन को बेहतर सुबिधाएं उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों से अधिकतर शिकायतें मिल रही हैं कि एएनएम मुख्यालय पर उपस्थित नहीं रहती हैं जिससे अधिकतर ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर परेशान हैं। सिविल अस्पताल में मरीजों के अटेंडरों को रुकने के लिए व्यवस्था का स्टीमेट बनाया जाए, जिससे अटेंडरों को असुबिधा न हो।

उन्होंने कहा कि रोगी कल्याण समिति के माध्यम से अस्पताल में होने वाले अवैध खर्च खत्म करें साथ ही खर्चे भी निर्धारित किए जाएं। बैठक के दौरान एसडीएम गीतांजलि शर्मा, सीएमएचओ किरण बाड़िया, भाजपा जिला महामंत्री अमित शर्मा, नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि पवन कुशवाह सहित अस्पताल ब्यावरा के चिकित्सक मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story