राजगढ़ः एचआईवी जांच में जिले का प्रदेश में दूसरा स्थान, 95 प्रतिशत की उपलब्धि

WhatsApp Channel Join Now
राजगढ़ः एचआईवी जांच में जिले का प्रदेश में दूसरा स्थान, 95 प्रतिशत की उपलब्धि


राजगढ़ः एचआईवी जांच में जिले का प्रदेश में दूसरा स्थान, 95 प्रतिशत की उपलब्धि


राजगढ़,12 दिसम्बर (हि.स.)। मध्य प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा जारी एचआईवी पाॅजीटिविटी की जांच लक्ष्यों में राजगढ़ जिले की इंटीग्रेटेड काउंसलिंग एंड टेस्टिंग संेटर टीम ने लक्ष्य के विरुद्ध शानदार 95 प्रतिशत की उपलब्धि दर्ज की, जिससे पूरे प्रदेश में जिले ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।

उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए राज्य एड्स नियंत्रण समिति ने टीम को सम्मानित किया। नोडल अधिकारी डाॅ.राजीव हरिऔध के नेतृत्व में 95 प्रतिशत लक्ष्य हासिल करना टीम के अथक प्रयासों और सटीक रणनीति का परिणाम है। टीम ने ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में जागरुकता और जांच शिविरों का प्रभावी ढ़ंग से आयोजन किया, जिससे जांच कवरेज में व्यापक सुधार आया। यह आंकड़ा न केवल जांच संख्या का दर्शाता है, बल्कि समय पर पहचान और उपचार के लिए आवश्यक है। मुख्य चिकित्सा एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. शोभा पटेल ने इस उपलब्धि पर पूरी टीम और नोडल अधिकारी को बधाई दी है। डाॅ.पटेल ने कहा कि यह राजगढ़ जिले के स्वास्थ्य विभाग के लिए यह गौरव का क्षण है। 95 प्रतिशत की उपलब्धि हासिल कर प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त करना हमारी टीम की साधना बाथम, ज्योति मीणा, कौशल पिपलोटिया सहित पूरी टीम की निष्ठा और मेहनत का परिणाम है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक

Share this story