छतरपुर:23 जून से पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत, निकाली रैली
छतरपुर, 21 जून (हि.स.)। पल्स पोलियो अभियान की 23 जून को शुरुआत हो रही है। जिसमें पांच वर्ष तक के बच्चों को दो-दो बूंद पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। कलेक्टर छतरपुर संदीप जी.आर. ने स्वास्थ्य विभाग को जिले में अभियान को सफल बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि एक भी बच्चा पोलियो की दवा से वंचित नहीं रहे। 23 जून को बूथ पर बच्चों को दवा पिलाई जाएगी और छूटे हुए बच्चों को 24 एवं 25 जून को घर-घर जाकर पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। जिले भर में लगभग 3 लाख 5 हजार से अधिक बच्चों को पोलिया की दवाई पिलाई जाएगी। इस कार्य को सफल बनाने के लिए नर्सिंग स्टाफ को प्रशिक्षण दिया गया है।
सभी नागरिकों से अपील की गई कि अपने बच्चों को पहले दिन 23 जून को बूथ पर लाकर दवा पिलाएं और जिम्मेदार नागरिक होने का फर्ज निभाएं। बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बनाये रखना जरूरी है। पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने एवं नागरिकों को जागरूक करने के लिए शुक्रवार को जिला अस्पताल से रैली निकाल कर अपने बच्चों को दो बूंद जिंदगी की दवा पोलियो पिलाने का संदेश दिया गया। रैली में सीएमएचओ डॉ. आरपी गुप्ता, सिविल सर्जन डॉ. जीएल अहिरवार, जिला टीकाकरण अधिकारी मुकेश प्रजापति और डीपीएम राजेन्द्र खरे सहित अन्य चिकित्सकगण एवं नर्सिंग स्टाफ एवं नर्सिंग छात्र-छात्राएं उपस्थित शामिल हुईं।
हिन्दुस्थान समाचार/सौरभ
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।