भोपालः वन विहार में अतिवृद्ध बाघिन टी-40 के स्वास्थ्य में सुधार

भोपालः वन विहार में अतिवृद्ध बाघिन टी-40 के स्वास्थ्य में सुधार
WhatsApp Channel Join Now
भोपालः वन विहार में अतिवृद्ध बाघिन टी-40 के स्वास्थ्य में सुधार


भोपाल, 24 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय उद्यान वन विहार में कान्हा टाईगर रिजर्व मंडला से 5 नवंबर, 2023 को उपचार के लिये लाई गई अतिवृद्ध बाघिन टी-40 के स्वास्थ्य में सुधार आया है। उसे वन विहार स्थित रेस्क्यू सेंटर में रखा गया था। यह जानकारी बुधवार को जनसम्पर्क अधिकारी केके जोशी ने दी।

उन्होंने बताया कि निरंतर उपचार के चलते बाघिन के स्वास्थ्य में गुणात्मक सुधार हुआ है। उसका क्रियेटीनीन लेवल काफी कम हुआ है। बाघिन ने अपना नियमित भोजन लेना प्रारंभ भी कर दिया है। बाघिन की गतिविधियों पर निगरानी रखी जाकर सतत उपचार किया जा रहा है।

यह बाघिन 16 दिसंबर 2023 से बीमार चल रही थी एवं स्वास्थ्य परीक्षण में पाया गया था कि इसके गुर्दे ठीक से काम नहीं कर रहे, जिससे क्रियेटीनीन एवं ब्लड यूरिया लेवल बहुत बढ़ गया था साथ ही उसने भोजन लेना भी बंद कर दिया था। बाघिन को सतत गहन निगरानी में रखा जाकर डॉ. अतुल गुप्ता वन्यप्राणी चिकित्सक वन विहार ने उपचार किया। इसमें डॉ. काजल जाधव, सहायक प्राध्यापक राज्य वन्यप्राणी फॉरेंसिक हैल्थ जबलपुर एवं डॉ. राजेश तोमर वन्यप्राणी चिकित्सक मुकुदपुर जू से भी परामर्श लिया गया था। बाधिन को लगातार फ्लूड थेरेपी दी गई तथा आवश्यक उपचार किया गया और हर आठवें दिन उसका ब्लड सेम्पल लिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story