अनूपपुर: जीत के बाद हिमाद्री सिंह बोलीं- स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार को पहली प्राथमिकता

अनूपपुर: जीत के बाद हिमाद्री सिंह बोलीं- स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार को पहली प्राथमिकता
WhatsApp Channel Join Now
अनूपपुर: जीत के बाद हिमाद्री सिंह बोलीं- स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार को पहली प्राथमिकता


अनूपपुर, 4 जून (हि.स.)। शहडोल लोकसभा क्षेत्र से दूसरी बार सांसद बनी हिमाद्री सिंह मतगणना स्थल अनूपपुर पॉलिटेक्निक कॉलेज में जीत के बाद क्षेत्र के विकास के लिए सबसे पहले कौन से कार्य प्राथमिकता के रूप में करेंगे, इसका जवाब देते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए पहले भी मैंने कोई कमी नहीं छोड़ी और जीत के बाद भी यह प्रयास जारी रहेगा। उन्होंने स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार को लेकर के शहडोल लोकसभा क्षेत्र को सुविधा उपलब्ध कराना पहली प्राथमिकता बताई।

बेरोजगारी व पलायन के मुद्दे पर काम करेंगे

इसके साथ ही पुष्पराजगढ़ क्षेत्र में बेरोजगारी और पलायन को लेकर उन्होंने कहा जल्द ही इसके लिए कार्ययोजना बनाएंगे। पुष्पराजगढ़ क्षेत्र की समस्याओं को दूर किया जाएगा। कृषि तथा उद्यान के क्षेत्र में शहडोल लोकसभा क्षेत्र को आगे ले जाना पहली प्राथमिकता होगी। हिमाद्री सिंह ने सभी मतदाताओं का आभार जताया। जीत मिलते ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना मनाते हुए मिठाइयां बांटी।

प्रधानमंत्री मोदी ने गरीबों पर फोकस किया

जीत के बाद हिमाद्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के फेस पर चुनाव लड़ा गया, प्रधानमंत्री मोदी ने देश का नाम दुनिया में बढ़ाया है। इसके साथ ही देश की गरीब जनता को मकान दिए, राशन दिया, बैंक खाते में राशि डलवाई। हिमाद्री सिंह ने प्रदेश के नेताओं का भी आभार मानते हुए कहा कि मुख्यीमंत्री मोहन यादव, वीडी शर्मा और शिवराज सिंह द्वारा किए गए कार्यों पर ये जनता ने मुहर लगाई है।

हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story