बड़वानीः केन्द्रीय जेल में 238 कैदियों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
बड़वानी, 15 अप्रैल (हि.स.)। केन्द्रीय जेल बड़वानी में सोमवार को जिला चिकित्सालय की टीम द्वारा विशेष कैम्प आयोजित किया गया, जिसमें जिला चिकित्सालय से डॉ सुशीला कुमावत (सर्जन) डॉ संदीप गुप्ता (एम.डी. मेडिसीन), डॉ एल.एस. ठाकुर (अस्थिरोग), डॉ नरेश अलावे (दंत रोग विशेषज्ञ), डॉ मनीष मालवीय (मनोरोग विशेषज्ञ), डॉ नेकी राय (ई.एन.टी.), डॉ आशिष सेन (नेत्र रोग), डॉ प्रतिभा अवास्या (स्त्री रोग) एवं मेल नर्स विजय कुमार बिरारे की टीम द्वारा जेल में 238 से अधिक पुरूष एवं महिला बंदियों का परिक्षण कर स्वास्थ्य जांचा गया।
जेल अधीक्षक शेफाली तिवारी ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर के दौरान जिला न्यायालय से सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मानवेंन्द्र सिंह पवार, जिला विधिक सहायता अधिकारी दिलीपसिंह मुजाल्दा व पैनल अधिवक्ता द्वारा स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण किया गया। मेडिकल कैम्प के दौरान सहायक अधीक्षक आरएस वर्मा, विनय काबरा, जेल चिकित्सक कल्याणसिंह बेनल, मेलनर्स महेन्द्र पाटीदार एवं जेल स्टॉफ उपस्थित रहा।
उन्होंने बताया कि जेल में नियमित रूप से समय समय पर जिला चिकित्सालय के सहयोग से कैम्प आयोजित कर बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है। साथ ही केन्द्रीय जेल बड़वानी मे विगत माह में बंदियों को रोजगारन्मुखी प्रशिक्षण प्रदाय करने के लिए आर.एस.ई.टी.आई. संस्था द्वारा 35 बंदियों को फास्ट फूड मेकिंग का प्रशिक्षण दिया गया था। संस्था द्वारा जारी बंदियों के प्रमाण पत्र सचिव के माध्यम से प्रदाय किए गए।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश / उमेद
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।