मुरैना: बस और ट्रैक्टर की आमने-सामने से भिड़ंत, ट्रैक्टर के उड़े परखच्चे
मुरैना, 27 सितंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के मुरैना में शुक्रवार सुबह एक बस और ट्रैक्टर के बीछ आमने-सामने से जाेरदार भिड़ंत हाे गई।टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रेक्टर का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हाे गया। वहीं बस असंतुलित होकर सड़क से उतर कर एक खेत में जा खड़ी हुई। इस हादसे में ट्रैक्टर चालक को हल्की चोटें आई हैं, जबकि बस यात्री पूरी तरह से सुरक्षित हैं।
जानकारी अनुसार घटना शुक्रवार सुबह करीब 9:30 की है। एक बस मुरैना से जौरा की तरफ जा रही थी। वहीं, दूसरी तरफ एक ट्रैक्टर ट्राली जौरा से मुरैना की तरफ आ रही थी। बीच में नेशनल हाईवे क्रमांक 554 पर छैरा गांव और क्रांतिकारी हनुमान मंदिर के बीच में दोनों में आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। हादसे में ट्रैक्टर का आगे का पूरा हिस्सा अलग हो गया। वहीं, दूसरी तरफ बस भी असंतुलित होकर बगल में खेत में जाकर खड़ी हो गई। इस घटना में कोई भी जनहानि नहीं हुई है, ट्रैक्टर चालक को मामूली चोट आई है।पुलिस सड़क हादसे की जांच कर रही है।
------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।