अनूपपुर: छात्राओं से छेड़छाड़ का आराेपित प्रभारी हेड मास्टर गिरफ्तार, भेजा गया जेल

WhatsApp Channel Join Now
अनूपपुर: छात्राओं से छेड़छाड़ का आराेपित प्रभारी हेड मास्टर गिरफ्तार, भेजा गया जेल


अनूपपुर, 5 सितंबर (हि.स.)। जिले के एक सरकारी प्राथमिक स्कूल में प्रभारी हेड मास्टर पर 6 छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगा है। पुलिस ने छात्राओं के परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज करते हुए गुरुवार को आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया है।

जिले के रामनगर थाना क्षेत्र के एक सरकारी प्राथमिक स्कूल में तीन दिनों के लिए आए प्रभारी हेड मास्टर ने बच्चियों के साथ अनैतिक कृत करने का प्रयास किया गया। स्कूल में तीन दिनों की ट्रेनिंग पर गई शिक्षिका की अनुपस्थिति में प्रभारी शिक्षक शिव विशाल नामदेव ने 6 छात्राओं के साथ अभद्रता की। इसके बाद शिक्षिका के वापस लौटने पर छात्राओं ने उसे और परिजनों को पूरा मामला बताया। इसके बाद बुधवार देर शाम परिजनों ने रामनगर थाने में आरोपी शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए बच्चियों और परिजनों के बयान के आधार पर एससी एसटी और पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपित शिक्षक शिव विशाल नामदेव को गिरफ्तार कर लिया है। गुरुवार को न्यायालय पेश किया गया, जहां जेल भेज दिया गया हैं।

शिक्षक गिरफ्तार, मामले की जांच जारी

प्रभारी एसडीओपी कोतमा सुमित क्रेरकेट्टा ने बताया कि कक्षा चौथी और पांचवी में पढ़ने वाली छात्राओं ने शिक्षक के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज करवाया है। आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल दिया गया हैं। वहीं मामले की जांच की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story