उमरिया: 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगने वाला प्रधान आरक्षक सस्पेंड

WhatsApp Channel Join Now
उमरिया: 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगने वाला प्रधान आरक्षक सस्पेंड


उमरिया, 11 जनवरी (हि.स.)। जिले के चंदिया थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक को रिश्‍वत मांगने के आरोप में एसपी निवेदिता नायडू ने निलंबित कर दिया गया है।

बताया जा रहा है कि चंदिया निवासी तुलसी प्रसाद कुशवाहा से ट्रैक्टर बदलने के नाम पर 50 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की गई थी, जिस पर पीड़ित के ट्रैक्टर पर मामला भी दर्ज कर लिया गया था उसके बाद भी 50 हजार रुपये की रिश्वत प्रधान आरक्षक महताब सिंह के द्वारा मंगा गया था जिसका आडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया था।

उस पर जिले की एसपी निवेदिता नायडू ने तत्काल एक्शन लेते हुए तत्काल प्रभाव से कार्यवाहक प्रधान आरक्षक 91 महताब सिंह को निलंबित करते हुए पुलिस लाइन में अटैच कर दिया है वहीं सारे मामले की जांच के लिए एसडीओपी पाली शिव चरण बोहित को जांच अधिकारी नियुक्त कर दिया है।

गौरतलब है कि थोड़े से लालच के चलते लोग अपनी नौकरी को दांव पर लगा देते हैं और जब फंस जाते हैं तब उनको करनी पर पछतावा भी होता है। यदि लालच न कर साफ सुथरा काम करें तो ऐसी स्थिति न आये।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुरेन्‍द्र त्रिपाठी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story