अनूपपुर: अंतरराज्यीय चेक पोस्ट पर शराब के नशे में अभद्रता करने वाला प्रधान आरक्षक लाइन हाजिर
अनूपपुर, 10 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के लिए जिले के अंतरराज्यीय एवं जिले के विभिन्न सीमावर्ती क्षेत्रों में कानून व्यवस्था, स्वतंत्र, निष्पक्ष, सुगम मतदान को दृष्टिगत रखते हुए जांच नाकों की स्थापना की गई है, जहां एसएसटी चेक पोस्ट में तैनात प्रधान आरक्षक ने आवागमन के दौरान वाहन चालकों से अभद्रता की और परेशान करने की शिकायत की गई है। इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने प्रधान आरक्षक को लाइन हाजिर कर दिया है।
जिले के रामनगर थाना अंतर्गत स्टेडियम के पास बनाए गए छत्तीसगढ़ सीमा पर अंतरराज्यीय चेक पोस्ट पर उपस्थित प्रधान आरक्षक जागेश्वर प्रधान पर वाहन चालकों से अभद्रता का आरोप लगाया है। वाहन चालकों ने बताया कि शराब के नशे में धुत रहकर प्रत्येक वाहन चालकों से अभद्रता की जा रही थी। इसके बाद मंगलवार को वाहन चालकों एवं युवाओं ने मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक एवं अन्य अधिकारियों तक की गई। इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने शिकायत को गंभीरता से लिया और बुधवार को प्रधान रक्षक को लाइन हाजिर कर दिया। बताया जाता है कि थाना प्रभारी को जानकारी लगने के बाद चेक पोस्ट जाकर उक्त पुलिस कर्मी को वाहन से थाना लाया गया। कार्यवाही के बाद वाहन चालकों ने राहत की सांस ली है।
ज्ञात हो कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तथा शहडोल 12- (अजजा) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर आशीष वशिष्ठ के दिशानिर्देशानुसार चेकपोस्ट में तैनात दल द्वारा चौबिसों घण्टे आने-जाने वालो पर सख्त निगरानी रखी जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।