उज्‍जैन : 9 साल की बच्ची से दुष्‍कर्म एवं हत्या करने वाले आरोपित का पुलिस ने निकाला जुलूस

WhatsApp Channel Join Now
उज्‍जैन : 9 साल की बच्ची से दुष्‍कर्म एवं हत्या करने वाले आरोपित का पुलिस ने निकाला जुलूस


खाचरोद, 16 दिसंबर (हि.स.)। मध्‍य प्रदेश के उज्‍जैन के खाचरोद शहर में 9 वर्षीय बालिका की हत्या की घटना के दूसरे दिन मंगलवार को भी खाचरोद में माहौल गरमाए रहा। पुलिस ने आरोपित रियाज का नगर में जुलूस निकाला। इधर जिले के कांग्रेस के दो विधायक दिनेश बोस, जिला अध्यक्ष एवं विधायक महेश परमार,पूर्व विधायक दिलीप सिंह गुर्जर, खाचरोद जनपद पंचायत अध्यक्ष पृथ्वीराज सिंह पंवार, नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद भरावा ने खाचरोद पहुंचकर परिजनों के घर सांत्वना देने पहुंचे और रैली के रुप में पुलिस थाने पहुंचकर अधिकारियों से भी चर्चा की। वहीं मृतक बालिका के परिजनों ने पुलिस कार्रवाई से संतुष्टि जताई है और और मांग की है कि यह पूरा मामला फास्ट ट्रेक कोर्ट में चले।

गौरतलब है कि 9 साल की बालिका जोया पिता सलीम खां शेख अपने पड़ोसी रियाज पिता शब्बीर के यहां पर खेलने गई थी। इसी दौरान रियाज ने बालिका के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया, लेकिन नाकाम होने पर रियाज ने उसकी हत्या कर दी थी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Ravindra singh Raghuvanshi

Share this story