जबलपुर : हर्ष फायर का वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस
जबलपुर, 14 मई (हि.स.) मझौली क्षेत्र से सोमवार की रात एक शादी समारोह में एक युवक की फायरिंग करता हुआ वीडियो वायरल हो रहा है। जिसकी पहचान भारतीय जनता पार्टी का युवा नेता प्रशांत राय के रूप में हुयी है। वह स्टेज पर हवाई फायर करता हुआ नजर आ रहा है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि वीडियो उनके संज्ञान में आ चुका है एवं इसकी जांच कर वीडियो में दिख रहा है। आरोपी पर जल्द कार्यवाही की जाएगी। जानकारी के अनुसार यह वीडियो प्रशांत राय ने अपनी ही फेसबुक प्रोफाइल में अपलोड किया है। स्टेज पर हवाई फायर करने के बाद यह भाजपा नेता कुछ लोगों के साथ सड़क पर हथियार लहराते हुए नाचता हुआ भी नजर आ रहा है। इसके पूर्व जबलपुर के ग्रामीण क्षेत्र के एक और भाजपा नेता का पिछले दिनों एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह मंदिर के बाहर सो रहे एक व्यक्ति को निर्ममता से पीटते हुए नजर आ रहा था।
हिन्दुस्थान समाचार/ विलोक पाठक/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।