राज्य शिक्षा केन्द्र के नव नियुक्त संचालक हरजिंदर सिंह ने संभाला कार्यभार
भोपाल, 28 जून (हि.स.) । राज्य शिक्षा केन्द्र के नव नियुक्त संचालक हरजिंदर सिंह ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण कर लिया। इस अवसर पर उन्होंने कार्यालयीन अधिकारियों-कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया और विभागीय कार्यों तथा योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर प्राथमिकताओं वाले कार्यों पर जोर दिया।
इस दौरान संचालक हरजिंदर सिंह ने विभागीय सहयोगियों से समयबध्द और परिणाममूलक कार्यप्रणाली को अपनाने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि किसी भी सहयोगी के अच्छे कार्यों की सराहना उसे और अच्छा करने के लिए प्रोत्साहित तो करती ही है, साथ ही दूसरों के लिए प्रेरणा स्त्रोत भी होती है। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग के मूल में हमारे शिक्षक और विद्यार्थी हैं, अत: हमारा हर कार्य उनकी बेहतरी के लिए होना चाहिए। हम राज्य स्तर पर कार्य कर रहे हैं, हमारी कार्यप्रणाली ओपन डोर होनी चाहिये, जिससे अन्य सहयोगियों को अपने विचार हम तक पहॅुचाने में कोई झिझक या संकोच ना हो। सीखना एक सतत प्रक्रिया है, हमें एक दूसरे से, अन्य संस्थानों से, दूसरे राज्यों और देशों से जहाँ जो अच्छा हो रहा हो, वह सीखना है और उसे अपनी कार्यप्रणाली में अपनाना है।
इस अवसर पर अपर मिशन संचालक आर उमा महेश्वरी, अपर संचालकगण देवभूषण प्रसाद, पंकज मोहन और शीतांशु शुक्ला सहित सभी नियंत्रक और समन्वयक अधिकारी भी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / उमेद/नेहा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।