हरदा : बिना रेलिंग वाला पुल दे रहा हादसों को न्योता, अनदेखा कर रहे अधिकारी

WhatsApp Channel Join Now
हरदा : बिना रेलिंग वाला पुल दे रहा हादसों को न्योता, अनदेखा कर रहे अधिकारी


हरदा : बिना रेलिंग वाला पुल दे रहा हादसों को न्योता, अनदेखा कर रहे अधिकारी


हरदा, 16 जनवरी (हि.स.)। मध्‍य प्रदेश के हरदा जिले के खिरकिया ब्लाक अंतर्गत स्थानीय मुक्ति धाम के पास सिराली महेन्द्रगांव मार्ग घोघई नदी पर बना बिना रेलिंग का पुल एक ओर जहां दुर्घटना को न्यौता दे रहा है तो वहीं दूसरी ओर अधिकारी देखकर भी अनदेखा कर रहे हैं।

बता दें कि खिरकिया ब्लाक अंतर्गत सिराली महेंद्रगांव मार्ग पर घोघई नदी पर नगर परिषद द्वारा श्री गणेश की प्रतिमा विसर्जन के दौरान कुंड बनाया गया था, लेकिन परिषद द्वारा अभी तक इसे भरा नहीं गया। खुदा ना खाश्ता कोई कुंड में गिरा तो जान माल का खतरा उत्पन्न हो सकता है। प्रतिमा विसर्जन के लिए बना कुंड जानलेवा बन सकता है। जिम्मेदार अधिकारी जनप्रतिनिधि देखते सुनते हैं इसके बाद भी कोई पहल नहीं कर रहे हैं। आमतौर पर अधिकारियों की ऐसी फितरत है कि हादसे के बाद ही हरकत में आते हैं।

बरसात के समय में आना-जाना जोखिमपूर्ण है। भयभीत होकर पैदल और सायकल मोटरसायकल सवार गुजरते हैं। इस संबंध में रेलिंग लगाने की मांग की गई फिर भी इस तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है। आमजन की सुरक्षा के लिहाज से रेलिंग लगाया जाना अनिवार्य है। फिर भी जिम्मेदार जवाबदेह अधिकारी इस और ध्यान देते हुए कोई पहल नहीं कर रहे हैं। स्कूली बच्चे और एक दर्जन से अधिक गांव धनकार, दीपगांव, महेन्द्रगांव, दुलिया, मगरधा, बड़झीरी, बरखेड़ी, सिरकम्वा, बूंदड़ा, बालागांव जैसे जुड़े हुए गांवों के लोगों का रात दिन आना-जाना बना रहता है।

इस संबंध में खिड़किया के एसडीएम शिवांगी बघेल का कहना है कि दुर्घटना को न्यौता दे रहे गणेश विसर्जन के लिए बने गड्ढे और पुल पर रेलिंग बनाने के संबंध में जांच पड़ताल कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / Pramod Somani

Share this story