ग्वालियरः जन सहयोग के लिये बढ़े हाथ, जल संरचनाएं हो रही हैं पुनर्जीवित

ग्वालियरः जन सहयोग के लिये बढ़े हाथ, जल संरचनाएं हो रही हैं पुनर्जीवित
WhatsApp Channel Join Now
ग्वालियरः जन सहयोग के लिये बढ़े हाथ, जल संरचनाएं हो रही हैं पुनर्जीवित


ग्वालियरः जन सहयोग के लिये बढ़े हाथ, जल संरचनाएं हो रही हैं पुनर्जीवित


ग्वालियर, 12 जून (हि.स.)। जन सहयोग के लिए बढ़ रहे हाथों और सरकारी योजनाओं के संयोजन से जिले में नई-पुरानी जल संरचनाएँ आकार ले रही हैं। प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे “जल गंगा संवर्धन अभियान” के तहत जिले में पुरानी जल संरचनाओं के जीर्णोद्धार के साथ-साथ नई जल संरचनाएं भी बनाई जा रही हैं।

जनसम्पर्क अधिकारी हितेन्द्र सिंह भदौरिया ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि जिले के मुरार विकासखंड के अंतर्गत “जल गंगा संवर्धन अभियान” के तहत मुख्तियारपुरा में स्कूल के पीछे स्थित पुराने तालाब के गहरीकरण कार्य में ग्रामीण जनों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। इसी तरह ग्राम पंचायत बेनीपुरा के अंतर्गत सुतारपुरा पोखर को वर्षा जल सहेजने के लिये तैयार करने में ग्रामीणजन बढ़चढ़कर सहयोग कर रहे हैं। “जल गंगा संवर्धन अभियान” के तहत ग्राम टांकोली में महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत लगभग साढ़े पाँच लाख रुपये की लागत से पर्कुलेशन टैंक बलोना का निर्माण किया जा रहा है। इस टैंक के निर्माण में ग्रामीणजन भी योगदान दे रहे हैं। मनरेगा से ही लगभग तीन लाख रुपये की लागत से ग्राम स्यावरी के छोटे तालाब की जल संग्रहण क्षमता बढ़ाने का काम किया जा रहा है। इसी प्रकार जिले के अन्य ग्रामों में जन सहयोग से जल स्त्रोतों को पुनर्जीवित करने का काम अभियान बतौर हो रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story