मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने 121 दिव्यांगों को सौंपे नियुक्ति पत्र
भोपाल, 7 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कलेक्टर आशीष सिंह की पहल पर गुरुवार शाम को इंदौर में आयोजित दिव्यांगजनों के रोजगार मेले में चयनित 121 दिव्यांगों को नियुक्ति पत्र भी वितरित किये। उन्होंने कलेक्टर आशीष सिंह के प्रयासों और नवाचार की सराहना की। उन्होंने कहा कि आज का दिन हमारे लिए खास है। दिव्यांगजनों को निजी क्षेत्र में नौकरी मिलते हुए देख बड़ी खुशी हो रही है।
दिव्यांग बालिका को मिली दोहरी खुशी
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इंदौर जिले की देपालपुर तहसील के ग्राम नवलाना की बालिका सोनू परिहार को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। सोनू ने बताया कि उनका घर बाढ़ से बह गया था। अब रहने के लिए व्यवस्था नहीं है। उनके पिताजी भी नहीं है। माताजी मजदूरी कर गुजर-बसर कर रही है। मुख्यमंत्री ने बालिका की वेदना को महसूस कर तुरंत उसे एक लाख रूपये देने की घोषणा की।
कैंसर के परीक्षण और उपचार के लिए मोबाइल क्लीनिक का शुभारंभ
मुख्यमंत्री ने अरविंदों हॉस्पिटल द्वारा कैंसर के परीक्षण और उपचार के अभियान का शुभारंभ किया। अरविंदों हॉस्पिटल द्वारा इस अभियान के तहत महिलाओं की सर्वाइकल कैंसर और ब्रेस्ट कैंसर की नि:शुल्क जाँच की जाएगी। उन्होंने इस अभियान के लिए अरविंदो हास्पिटल की टीम को बधाई दी।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।