मप्रः बुरहानपुर में मिला अधजले शव की पहचान हुई, आगरा का रहने वाला था युवक

मप्रः बुरहानपुर में मिला अधजले शव की पहचान हुई, आगरा का रहने वाला था युवक
WhatsApp Channel Join Now
मप्रः बुरहानपुर में मिला अधजले शव की पहचान हुई, आगरा का रहने वाला था युवक


बुरहानपुर, 26 मई (हि.स)। विश्व प्रसिद्ध कुंडी भंडारे के पास शनिवार को मिले युवक के अधजले शव की पहचान हो गई है। वह उत्तर प्रदेश के आगरा का रहने वाला हसन सिंह (38 वर्ष) पुत्र गंगाराम था। वह काफी समय से मुंबई के पनवेल में रहकर एक होटल में काम कर रहा था। युवक मुंबई से बुरहानपुर कैसे पहुंचा और उसकी हत्या क्यों व किसके द्वारा की गई, यह पता लगाना पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है।

सीएसपी गौरव पाटिल ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि घटना स्थल के पास मिले आधार कार्ड के माध्यम से मृतक की पहचान की गई है। उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है। उनके बुरहानपुर आने के बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पूछताछ कर यह पता लगाने का प्रयास किया जाएगा कि मृतक किसके साथ आखिरी बार था और बुरहानपुर कैसे पहुंचा।

दरअसल, शनिवार सुबह बुरहानपुर जिले के चिंचाला क्षेत्र के किसान ने लालबाग थाने पहुंच कर सूचना दी थी कि उसके खेत में एक युवक का अधजला शव पड़ा हुआ है। पुलिस ने फारेंसिक टीम के साथ घटना स्थल का निरीक्षण कर शव को जिला अस्पताल पहुंचाया था। आशंका जताई जा रही है कि मृतक हसन सिंह से दुश्मनी रखने वाले किसी व्यक्ति ने उसकी हत्या कर शव को यहां जलाने का प्रयास किया होगा।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश / उमेद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story